राजस्थान में एक छात्र अपनी मां के ट्रांसफर की बात लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास पहुंचा लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे धक्का देकर दूर कर दिया। इसके बाद रक्षामंत्री ने छात्र को अपने पास बुलाया और उसकी बात सुनी। छात्र अपनी मां के ट्रांसफर की बात लेकर क्षा मंत्री के पास पहुंचा था। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीटीआई के अनुसार, राजस्थान की राजधानी जयपुर का एक छात्र अपनी मां के तबादले को लेकर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास पहुंच गया। रक्षा मंत्री यहां एक कार्यक्रम के बाद रवाना होने के लिए अपने वाहन की तरफ जा रहे थे तभी अचानक एक छात्र उनकी ओर बढ़ा हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर दूर कर दिया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया।

सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने आए थे मंत्री

छात्र के अनुसार उसने अपनी मां (अध्यापक) के तबादले के लिये एक पत्र राजनाथ सिंह को बाद में सौंपा। हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल परिसर में निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) मोड पर सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने आए थे।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री समारोह को संबोधित कर एयरपोर्ट की तरफ लौट रहे थे, उसी समय सुरक्षा घेरे को तोड़कर 10वीं का छात्र उनके पास पहुंच गया। सुरक्षाकर्मियों ने फौरन छात्र को उठाकर बाहर की ओर धकेल दिया। हालांकि राजनाथ सिंह ने छात्र को अपने पास बुलाया और उसकी बात सुनी। छात्र का नाम हर्ष भारद्वाज है। उसने मंत्री को बताया कि वह 10वीं क्लास में पढ़ता है। वह जयपुर में अकेला रहता है। उसकी मम्मी झालावाड़ में सरकारी टीचर हैं, वे वहां अकेले रहती हैं उनका ट्रांसफर यहां नहीं हो रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।