चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं। हालांकि सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस के भीतर एक खेमा नहीं चाहता कि वो पार्टी में आएं। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का नाम भी गिनाया जा रहा है। हालांकि दिग्विजय सिंह ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं इसके विरोध में नहीं हूं। नए लोग कांग्रेस से जुड़ते हैं तो अच्छा लगेगा।
‘बाबा भी आ जाएं तो अच्छा लगेगा…’ एनडीटीवी से बातचीत के दौरान वरिष्ठ पत्रकार-एंकर मनोरंजन भारती ने दिग्विजय सिंह से पूछा कि चर्चा है कि आप जैसे कई नेता नहीं चाहते हैं कि प्रशांत किशोर पार्टी में आएं…कोई पदाधिकारी बनें। इसपर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है…कम से कम मैं तो उनमें शामिल नहीं हूं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि कमलनाथ जी या विरप्पा मोइली ने क्या है, लेकिन मैं इसके विरोध में नहीं हूं।
दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि प्रशांत किशोर के आने से कुछ अच्छा होगा…क्योंकि मैडम (सोनिया गांधी) और प्रियंका-राहुल भी यही चाह रहे हैं। इस पर दिग्विजय ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि ‘बाबा भी आ जाएं तो और अच्छा लगेगा।’ आपको बता दें कि पत्रकार-एंकर मनोरंजन भारती अपने प्रशंसकों के बीच ‘बाबा’ के नाम से भी जाने जाते हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर अच्छे रणनीतिकार हैं। इसपर मनोरंजन भारती ने टोकते हुए कहा, ‘आपने पूरी जिंदगी कांग्रेस में गुजार दी, अब कोई और आकर आपको रणनीति समझा रहा है?’ इस पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जब राजनीति शुरू की थी तब समय दूसरा था…अब समय दूसरा है। समय बदलता है तो रणनीति भी बदलनी चाहिए। मेरी उनसे (प्रशांत किशोर) ज्यादा बातचीत नहीं है, लेकिन अगर वे कांग्रेस के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो ये एक संकेत है कि वे नेहरू-गांधी की विचारधारा में आस्था रखते हैं।
6 दौर की बातचीत, प्रजेंटेशन भी दिया: आपको बता दें कि प्रशांत किशोर की अब तक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ 6 दौर की बातचीत हो चुकी है। वे सोनिया गांधी से भी मिले हैं। खबर है कि उन्होंने एक प्रजेंटेशन भी दिया है, जिसमें कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए तमाम सुझाव शामिल थे। मसलन- कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो, 2024 से पहले शैडो कैबिनेट का गठन आदि।
