IPL Auction News: आईपीएल ऑक्शन में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है, इसके साथ ही वे आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत के इतिहास रचते ही उनकी नीलामी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। पंत एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं, इन्हें जैसे ही 27 करोड़ में खरीदा गया लोगों को मिर्जापुर के कालीन भइया की याद आ गई। सोशल मीडिया पर फनी मीम्स वायरल हैं, कई तो इतने फनी हैं कि आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। चलिए बताते हैं कि आखिर लोगों को पंत की नीलामी के बाद कालीन भइया की अचानक याद क्यों आने लगी।

दरअसल, ऋषभ पंत की 27 करोड़ की बोली ने सोशल मीडिया पर हो हल्ला मचा दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उन्हें खरीदने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही अपने अकाउंट पर उन्हें ‘कालीन भईया’ कहा है। लोग पंत की मानसिक स्थिति पर मजे ले रहे हैं। लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

दरअसल, ऋषभ पंत की नीलामी के समय सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच जबरदस्त जंग हुई। पंत की कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी जो देखते ही देखते बढ़ने लगी और फिर 10 करोड़ पहुंच गई। हैदराबाद सनराइजर्स भी इस रेस में शामिल थी, हालांकि खनऊ के मालिक संजय गोयनका और हैदराबाद की काव्या मारन के बीच खूब जंग हुई।

इसके बाद 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगी जिसके बाद हैदराबाद ने पीछे हटने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस समय राइट टू मैच (RTM) कार्ड का यूज किया हालांकि लखनऊ के 27 करोड़ रुपये की बोली लगाते ही दिल्ली ने भी अपने कदम पीछे खींच लिए गए। और इसी के साथ ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

ताज होटल में पठान ने “बॉम हाई-टी” का ऑर्डर दिया, जिसकी कीमत 1800 रुपये है और टैक्स के बाद उसकी टोटल बिलिंग 2124 रुपये की होती है।

देखिए लोगों ने दिए कैसे रिएक्शन?