Army Soldiers Helping Elderly Woman: भारतीय सेना के जवान न केवल सरहदों पर हमारी रक्षा करते हैं, बल्कि अपनी दरियादिली से भी देशवासियों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसे देखकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे। यह वीडियो एक रेलवे स्टेशन का है, जहाँ अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रही एक बुजुर्ग दादी की मदद के लिए ‘देश के रखवाले’ देवदूत बनकर सामने आए।

क्या है वायरल वीडियो में?

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला (दादी) रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर समोसे बेच रही हैं। उनकी उम्र और शारीरिक अवस्था देखकर साफ पता चल रहा है कि इस उम्र में भी वे कड़ी मेहनत करने को मजबूर हैं। तभी वहां से गुजर रहे भारतीय सेना के जवानों की एक टुकड़ी की नजर उन पर पड़ी।

प्रयागराज माघ मेले में दिखी नई ‘मोनालीसा’, सादगी और खूबसूरती ने जीता सबका दिल; सोशल मीडिया पर Video वायरल

दादी को धूप और थकान में काम करते देख फौजियों का दिल पिघल गया। उन्होंने बिना मोल-भाव किए दादी के पास मौजूद सारे के सारे समोसे एक साथ खरीद लिए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

जवानों का मकसद सिर्फ भूख मिटाना नहीं, बल्कि उस बुजुर्ग महिला को जल्दी घर भेजना था ताकि वे आराम कर सकें। वीडियो में जवानों के चेहरों पर जो संतोष है और दादी की आंखों में जो कृतज्ञता (Gratitude) है, उसने इंटरनेट पर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है।

‘बचा लाया हूं तुम्हें, अब आराम से रहो…’, कोबरा से बातचीत करता दिखा शख्स, फन हिलाते दिखे नागराज

इस वीडियो को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लाखों बार साझा किया जा चुका है। एक यूजर ने लिखा: “शायद प्याज के समोसे, इसका बाहरी लेयर बहुत क्रिस्पी होता है और इसमें भुनी हुई प्याज की फिलिंग होती है, और इसका आकार लगभग चपटा होता है! ये ज़्यादातर तमिलनाडु में या ट्रेनों में मिलते हैं। मैं गर्मियों की छुट्टियों में अपने गृह राज्य जाते समय इनका स्वाद लेता था। उत्तर भारत में कोई भी ऐसी स्वादिष्ट चीज़ें नहीं बनाता।”

दूसरे यूजर का कमेंट था : “अच्छा काम है, लेकिन इसे और इज्जत से किया जा सकता था – एक ही समय में सबको हाथ आगे बढ़ाने की ज़रूरत नहीं थी। साथ ही, सही बात बताएं तो – ये पुलिस वाले हैं, आर्मी के सैनिक नहीं।” बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि छोटी सी मदद किसी के चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला सकती है।