देश की सेवा और हमारी सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात एक सैनिक का जीवन कितना मुश्किल भरा होता है ये हम बस सोच सकते हैं और उस बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन उन मुश्किलों से सबसे ज्यादा वाकिफ उस जवान का परिवार होता है जिसे हमेशा यह डर होता है कि देश की सेवा करते-करते उनके घर का चिराग कभी भी बुझ सकता है। उस जवान की पत्नी, माता-पिता और बच्चे हर वक्त इस डर में रहते हैं कि उनका कोई अपना कभी भी देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे सकता है, इसीलिए उस जवान की ड्यूटी पर जाते देखना उनके लिए आसान नहीं होता। एक सैनिक को ड्यूटी पर जाते देख उसकी बेटी भी नहीं देख सकती भले वो बहुत छोटी हो। जी हां, ऐसा एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल है।
7 साल की बच्ची लगातार 9 घंटे तैरती रही समुद्र में, 36 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची गेटवे ऑफ इंडिया
सैनिक और उसकी बेटी के बीच की बातचीत
इस वीडियो ने लोगों को काफी भावुक किया हुआ है। वीडियो में एक सेना का जवान ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी नन्ही सी जान से परमिशन मांग रहा है और उसकी बेटी उसे जाने नहीं दे रही। इस वीडियो को देख लोगों का दिल भर आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सैनिक ड्यूटी पर जाने की तैयारी करता है, लेकिन उसकी बेटी उसे अपनी मासूमियत भरी बातों से रोकती है। पिता कहता है- जाना तो पड़ेगा ड्यूटी है, जाने दो प्लीज। बच्ची कहती है- नो डैडी, नो… सेना का जवान अपनी बच्ची से लगातार अनुरोध करता है कि ड्यूटी पर जाने दो न…एक बार जाने दो न।
लाखों लोगों ने वीडियो देखा
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से 24 दिसंबर को पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया है। इस वीडियो को 31 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। यह वीडियो हमें बताया है कि हर एक सैनिक के पीछे हमारे जैसा ही परिवार भी होता है। उसके भी बच्चे होते हैं, माता-पिता होते हैं और पत्नी भी होती है जिनसे बिछड़ जाने का डर उस सैनिक को भी होता है और उसके चाहने वालों को भी।
