गुजरात व‍िधानसभा 2022 ( Gujarat Assembly Election 2022) के मद्देनजर टीवी चैनल आज तक ने एक कार्यक्रम आयोज‍ित क‍िया। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी सांसद अम‍ित शाह (Amit Shah) मेहमान थे। सवाल पूछ रहे थे आज तक चैनल के न्‍यूज डायरेक्‍टर राहुल कंवल। उन्‍होंने एक सवाल क‍िया क‍ि क्‍या अम‍ित शाह के मन के क‍िसी कोने में यह है क‍ि वह मुख्‍यमंत्री बनते? इस सवाल का अम‍ित शाह ने जो जवाब द‍िया, उसका वीड‍ियो क्‍ल‍िप राहुल कंवल ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्‍ट क‍िया। इस पर कई लोगों ने कमेंट्स क‍िए और तीखे सवाल पूछे। कुछ सवाल अम‍ित शाह से थे तो कुछ राहुल कंवल से।

अमित शाह ने सिया ऐसा जवाब

राहुल कंवल द्वारा किये गए सवाल पर अमित शाह ने कहा,”यहां पर आप न्यूज़ डायरेक्टर हैं, क्या आप एंकर बनेंगे।” अमित शाह के जवाब पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग तेजी से हंसने लगे। इस दौरान अमित शाह ने साफ़ किया कि वह गृह मंत्री के पद संतुष्ट हैं। उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री नहीं बनना है।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

सतीश नाम के यूज़र ने लिखा,”राहुल जी फिर इन्होनें फडणवीसजी को उपमुख्यमंत्री क्यों बनाया?” हरिओम नाम के यूज़र ने कमेंट किया कि देश में बहुत से छात्र है जो 12वीं के बाद इंटर की पढ़ाई करना चाहते है लेकिन ऐसा संभव नहीं है। रविंद्र शुक्ला नाम के फेसबुक यूज़र ने लिखा,”उल्टा – सीधा सवाल करने के बजाय पूछो कि पुलवामा में RDX कहां से आया था।”

नसीम नाम के यूज़र ने कमेंट किया,”मीडिया महंगाई और बेरोजगारी पर क्यों सवाल कर रही है, मोरबी पर एक भी सवाल नहीं।” सूरज त्रिपाठी नाम की यूज़र ने लिखा – भावी प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री थोड़ी बनाना है, क्या बेकार के सवाल किये जा रहे हैं। सवाल करना ही है तो मोरबी पर करो। निशांत जैन नाम के यूजर ने लिखा कि फिर किस आधार पर देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का उपमुख्यंत्री बना दिया? गजब के सवाल करते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। सत्ता में बैठी बीजेपी का दावा है कि एक बार से गुजरात में भाजपा सरकार बनेगी वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि गुजरात की जनता इस बार बीजेपी को यहां से उखाड़ के फेंक देगी।