उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी चुनाव के विषय पर बात करते हुए न्यूज़ एंकर लाइव शो के दौरान पुशअप करने लगे। इसके साथ उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि मेरे को सबसे ज्यादा कांग्रेस यूपी में सीट नहीं ला सकती है।

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो इंडिया न्यूज के एंकर प्रदीप भंडारी का है। इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि हम उत्तर प्रदेश की बात कर रहे हैं, जहां पर सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं। इस दौरान वह पुशअप करते हुए कहने लगे कि मेरे पुशअप से ज्यादा सीट कांग्रेस पार्टी नहीं ला सकती है। उन्होंने 2 पुशअप लगाकर कहा कि 2 सीट पक्का कांग्रेस पार्टी जीत रही है और तीसरी बार पुशअप करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुश्किल से हो पा रहा है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एंकर कहते हैं कि तीसरा पुशअप मुश्किल से हो रहा है इसलिए इस बात की गारंटी नहीं है कि कांग्रेस 3 सीट भी यूपी में ला सकती है। इस वीडियो को प्रदीप भंडारी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ले रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : हिमांशु मिश्रा नाम के ट्विटर एकाउंट से कमेंट आया कि ये एग्जिट पोल यूपी है भैया। दीप चतुर्वेदी नाम की यूजर लिखती हैं – इसी तरीके से यह भी बताओ कि आप बीजेपी को उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें मिलेंगी। त्रिलोचन भट्ट नाम के फेसबुक एकाउंट से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि यह होती है असली पत्रकारिता… ठीक से देख लो। रोहित जोशी लिखते हैं, ‘ ऐसे ऑन कर स्वाभाविक रूप से बीजेपी समर्थक क्यों होते हैं? इनकी प्रेरणा कहां है?

प्रकाश शर्मा नाम के एक यूजर पूछते हैं कि इस तरह की पत्रकारिता कहां से सीख कर आते हैं? राज रौनक ने लिखा, ‘ उछल कूद के बाद अब पेश है, पुशअप वाली पत्रकारिता।’ हरिओम सिंह लिखते हैं कि गजब हाल हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही प्रदीप भंडारी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस वीडियो में वह अलग ही अंदाज में एग्जिट पोल बता रहे थे।