उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने ट्विटर पर लगातार यूपी से जुडी खबरें शेयर कर सरकार पर तंज कसते हैं और हमला बोलते हैं। अखिलेश यादव वैसे तो अपराध से जुड़ी खबरों को शेयर कर योगी सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं लेकिन 16 मई को अखिलेश यादव ने यूपी के एक विचित्र मामले से जुड़ी खबर को शेयर किया तो लोग खिंचाई करने लगे।
अखिलेश यादव ने जो खबर शेयर की है, उसमें खबर छपी है कि एक भैंस ने बछड़े को जन्म दिया है। अखिलेश यादव ने इस खबर को साझा करते हुए लिखा है कि ‘इसमें भी घपला!’ सोशल मीडिया पर लोग अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अखिलेश यादव पर ही तंज कस रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: कविता त्रिवेदी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आप सड़क पर उतरकर इसका विरोध करें और DNA टेस्ट की मांग करें, खुद जाकर देखें मामला बड़ा गंभीर है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘भैया जी, राजनीतिक बिस्तर सिमटने के बाद ऐसी उल्टी-सीधी खबरों पर ध्यान बढ़ जाता है, क्या करें 5 साल से खाली जो बैठे हैं।’
सुजीत सुमन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या-क्या ट्वीट करना पड़ रहा है, अच्छा है मैं ट्विटर पर नही हूं।’ सचिन यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ;विकास हो रहा है बहुत तेजी से, परिवर्तन भी हो रहा है।’ पुनीत मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारी इन्हीं हरकतों की वजह से तुम आज यहां पहुचे हो, अरे जनता के मुद्दे उठाओ। ये फालतू की खबरों को उठाने से क्या फायदा?’
उमेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसके पीछे भी योगी जी की 2•0 भाजपा सरकार का हाथ है।’ रोहित दूबे नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे भाई साहब, इसमें सरकार का क्या लेना देना। जिसकी भैस है, वो जाने। आप मजाक अच्छा कर लेते हैं।’ धीरेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिन्दगी में गाय – भैस के आलावा कुछ बचा नहीं है?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अखिलेश भैया आप CM से अब IT cell के कार्यकर्ता बन गए हो। कुछ तो रुतबा रखो।’
