उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मनाई जा रही भव्य दिवाली को लेकर आज तक न्यूज़ चैनल पर हुई एक डिबेट में बहुजन समाज पार्टी के नेता धर्मवीर चौधरी ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा, सैकड़ों किसानों की मौत के बाद ये लोग दिवाली मना रहे हैं।
एंकर ने अयोध्या में मनाई जा रही दिवाली पर बसपा का स्टैंड पूछा तो वो बोले, इस सरकार के दीया तले अंधेरा है। सैकड़ों बच्चे डेंगू से मर गए। गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चे मर गए थे। न जाने कितने लोगों ने कोरोना बीमारी से लड़ते हुए दम तोड़ दिया।
बीएसपी प्रवक्ता ने कहा, डबल इंजन की सरकार में एक साल से बेसहारा बैठे हुए किसानों के घरों में दिये जलने चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने चौधरी से कहा, हमें आंधियों और हवाओं का खौफ नहीं है, क्योंकि हमने सूरज को तोड़ कर दिए जलाए हैं। अयोध्या में रोशन दीये भारत की मूल भावना का प्रतीक हैं।
भाटिया ने कहा, बीजेपी की सरकार आने से पहले 15 साल तक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार रही, उसके पहले कांग्रेस की सरकार भी थी। क्या इससे पहले कभी ऐसा भव्य दीपोत्सव अयोध्या में देखा था? भाटिया ने डिबेट में मौजूद एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान से कहा, धर्मनिरपेक्षता की बात करने वालों को जय श्री राम का नारा लगाना चाहिए।
गौरव भाटिया ने कहा, दीपावली के उत्सव के बीच मन में बैर नहीं होना चाहिए। वारिस पठान ने कहा, हम इस देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद की चाल को कभी कामयाब नहीं होने देंगे।