कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) और भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में एक- दूसरे से कई विषयों पर चर्चा कर रहे थे। इस बीच बीजेपी एमपी (BJP MP) ने कांग्रेस के अंदर लोकतंत्र को लेकर सवाल उठाया। जिसके जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी सांसद से कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से ज्यादा योग्य है, आपको पीएम (PM) बनना चाहिए। इमरान प्रतापगढ़ी ने यह वीडियो शेयर किया तो लोगों ने कई तरह के कमेंट किये।
बीजेपी सांसद ने उठाये ऐसे सवाल
‘आजतक’ न्यूज़ चैनल पर हो रही चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,”डॉ मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh), उनकी जुबानी बोल रहा हूं। जब उन्हें पीएम बनने का ऑफर मिला तो वह प्रणव दा के पास जाकर कहने लगे कि आप मुझसे ज्यादा योग्य हैं, मगर मैडम ने मुझे प्रधानमंत्री बनने के लिए कहा है।” उन्होंने आगे कहा कि आपका लोकतंत्र दिखाई देता है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने दिया ऐसा जवाब
इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी एमपी द्वारा किये गए हमले पर कहा कि आपने मनमोहन सिंह और प्रणव दा की बात की। मैं भी मानता हूं कि आप भी पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा योग्य हैं और आप पीएम बन सकते हैं। इमरान प्रतापगढ़ी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा,”आपके पास उनसे ज्यादा डिग्रियां हैं, आपको पीएम होना चाहिए। बीजेपी वालों से बात करिये कि आपको प्रधानमंत्री बना दें, देश को लगे कि एक पढ़ा – लिखा पीएम आया है।
टीवी कार्यक्रम का वीडियो शेयर कर कांग्रेस एमपी ने साधा निशाना
कांग्रेस एमपी ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा,”इलाहाबाद में पढ़ाई के दौरान युनिवर्सिटी हॉस्टल से लेकर चाय की दूकानों तक पर एक शब्द छात्रों के बीच बड़ा लोकप्रिय था, ‘बकैती’। कभी कभी बकैती का जवाब सिर्फ बकैती से ही दिया जा सकता है।” इस वीडियो पर लोग तरह – तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
लोगों के कमेंट्स
@_FaizMd नाम के एक यूजर ने बीजेपी सांसद से सवाल किया कि वहां तो मैडम ने कह दिया था। यहां आपको वैसा मौका मिलने का कोई उम्मीद है क्या? @dinesh_solanki2 नाम के एक ट्विटर हैंडल से इमरान प्रतापगढ़ी पर तंज कसते हुए लिखा गया,”इतना लम्बा लिखने की क्या जरूरत थी? सिर्फ राहुल गांधी लिख देते, हम सब समझ जाते।”
@sushilkrpande11 नाम के यूजर ने कमेंट किया – आप तो सिर्फ बकैती करके यहां तक पहुंच गए। अपको राज्यसभा पहुंचा कर क्या मिला कांग्रेस को? यूपी में डुबाए, गुजरात में डुबाए। इसके पहले जितने भी भाषण देते थे। हिंदुओ के खिलाफ़ जहर उगलते थे। @GorakhpurSyed नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि BJP को सच के आईने का सामना करना पड़ा। इसी को कहते हैं कि देश का सच बोलने वाला लीडर।