Martyr Surendra kumar: भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध जारी है। पाकिस्तान के हर हमले का भारत माकूल जवाब दे रहा है। हालांकि, पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा। पाकिस्तान लगातार हमले कर रहा है। बीते दिनों पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले वीर जवान शहीद हो गए।

मेहरादासी गांव के रहने वाले थे सुरेंद्र

पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए सुरेंद्र कुमार मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे। वे 39 विंग उधमपुर में तैनात थे। वे मूल रूप से झुंझुनूं के मंडावा के मेहरादासी गांव के रहने वाले थे। उनकी शहादत की सूचना मिलते ही पूरे मेहरादासी गांव में सन्नाटा पसर गया।

यह भी पढ़ें – ढाबे पर खाना खाने रुकी थी सेना की टुकड़ी, स्वागत में लोगों ने बरसाए फूल, भारत माता की जय का लगाया नारा, Viral Video

रविवार को तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। पति को तिरंगे में लिपटा देख पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी। उनके माता-पिता और दोनों बच्चे (बड़ी बेटी और छोटा बेटा) भी विलाप करने लगे।

‘पापा ने दुश्मनों का खात्मा किया’

हालांकि, 11 वर्षीय बेटी वर्तिका ने जो कहा वो सुन वहां सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। वर्तिका ने कहा, “पापा पर बहुत गर्व है। वो बहुत अच्छे थे। मेरे पापा ने दुश्मनों का खात्मा किया है। वो खुद शहीद हो गए पर उन्होंने देश की रक्षा की। रात को 9 बजे बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि यहां पर ड्रोन घूम रहे पर हमला नहीं कर रहे। मैं सेफ हूं। कुछ नहीं हो रहा यहां पर।”

यहां देखें बच्ची का वीडियो –

बच्ची ने आगे कहा, “मुझे पाकिस्तान का खात्मा करना है। नाम भी नहीं बचना चाहिए पाकिस्तान का। पूरा पाकिस्तान खत्म करना चाहिए। मैं बड़े होकर फौजी बनना चाहती हूं। मैं अपने पापा का बदला लूंगी। चुन-चुन कर मैं उनका बदला लूंगी।”

यह भी पढ़ें – महज दो दिन पहले हुई थी शादी, भारत मां ने बुलाया तो नई नवेली दुल्हन को छोड़कर देश सेवा के लिए ड्यूटी पर रवाना हुआ जवान

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ भारत ने कार्रवाई की। पाकिस्तान के हर वार का भारतीय सेना माकूल जवाब दिया। इस कारण दोनों देशों में गतिरोध बढ़ गया। यह कार्रवाई भारत ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए की थी। हालांकि, अभी दोनों देशों के बीच सीजफायर करा दिया गया है।