Kolkata Messi Incident: फुटबॉल आइकन लियोनेल मेस्सी के सम्मान में होने वाला कार्यक्रम शनिवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अराजकता में बदल गया, जब फैन्स अपने हीरो की एक झलक पाने में नाकाम रहने पर तोड़फोड़ करने लगे। उन्होंने आयोजकों पर भारी कुप्रबंधन और VIPs द्वारा देखने में रुकावट डालने का आरोप लगाया।

पुलिसकर्मी समेत कुछ लोग घायल

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार यह अशांति तब फैली जब मेस्सी तय समय से काफी पहले ही वेन्यू से चले गए, जिसके बाद फैन्स ने प्लास्टिक की कुर्सियां ​​फेंकना शुरू कर दिया, पिच पर बोतलें फेंकीं और बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। हंगामे में पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि कोई मौत नहीं हुई।

इस घटना के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफी मांगी। साथ ही जांच के आदेश दिए। अब सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में एक फैन को यह कहते हुए सुना गया है कि वो अपनी शादी के सारे कार्यक्रम छोड़कर लियोनेल मेस्सी को देखने आया था। हालांकि, उसे उनकी एक झलक तक देखने को नहीं मिली।

मानवता से कीमती कुछ भी नहीं… ठंड में सुबह-सुबह आने वाले सफाईकर्मियों को चाय पिलाती दिखी महिला, Viral Video ने लाखों दिलों को छुआ

वीडियो में शख्स ने कहा – आज 13 तारीख है, सबको पता है कि यहां मेसी आने वाला है। मेरा शादी है आज, शादी को छोड़कर आया हूं मैं यहां, उसके बावजूद मेरी जो आशा थी वो पूरी नहीं हुई। उनकी मौजूदगी ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। लेकिन ऐसा होगा इस बात की आशा नहीं थी। हम उन्हें एक झलक देख तक नहीं सके।

यहां देखें वायरल वीडियो –

गौरतलब है कि सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के फुटबॉल आइकन लियोनेल मेस्सी के इवेंट के दौरान हुई अफरा-तफरी के एक दिन बाद, पश्चिम बंगाल के गवर्नर सी वी आनंद बोस ने रविवार को खुद जाकर स्टेडियम का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि बोस, चीफ सेक्रेटरी मनोज पंत और सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ, घटना का जायजा लेने के लिए स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण किया।

कांपते हाथ, मदद के लिए इधर-उधर घूमती निगाहें; बैक में चेक भरते वक्त संघर्ष करते दिखे बुजुर्ग, Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

शनिवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेस्सी के इवेंट के दौरान हुई अफरा-तफरी और भीड़ की वजह से बोस को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिली थी। जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने गेट बंद पाए और स्टेडियम की लाइटें भी बंद थीं।