दिल्ली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां एक पति ने अपना मोबाइल गुम कर दिया हालांकि वह अपनी पत्नी से इतना डरता है कि उसने फोन खोन की झूठी कहानी बनाई और पत्नी के गुस्से से बच गया। हालांकि उसका झूठ छिपा न रह सका और जब पत्नी के सामने उसका सच आया तो उसके होश ठिकाने लग गए। चलिए पूरी कहानी के बारे आपको बताते हैं।

इस मामले में पुलिस ने सोमवार को कहा कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में मोबाइल फोन छीने जाने की शिकायत करने वाले शख्स ने शराब के नशे में इसे (मोबाइल को) खोने के बाद पत्नी के गुस्से से बचने के लिए झपटमारी की कहानी गढ़ी थी। मामले की विस्तारपूर्वक जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद घटना का पता चला। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को नांगलोई थाने में राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन स्थित अग्रवाल टेंट हाउस के पास हुई झपटमारी की एक घटना की सूचना मिली। फोन करने वाले अशोक कौशिक ने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया।

पाकिस्तानी शख्स ने बच्ची के सिर में लगा दी हेयर रिमूवल क्रीम, बिलख कर रोने लगी मासूम, गिरने लगे लंबे बाल; देखें Viral Video

पुलिस ने आगे बताया कि शिकायत के समय कौशिक शराब के नशे में दिखायी दे रहा था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की गई। आसपास के कई सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई, लेकिन छीनाझपटी की कोई घटना नहीं देखी गई। डीसीपी ने कहा, ‘‘फुटेज खंगालने के दौरान सबर सिंह नाम के एक स्थानीय व्यक्ति का पता लगाया गया और उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि शिकायतकर्ता ने उससे फोन उधार मांगा था, लेकिन कौशिक के नशे में होने के कारण उसने मना कर दिया। थोड़ी बहस के बाद वह मौके से चला गया।’’

घर के अंदर घुसकर महिला से रेप, मुंह पर मारता रहा घूसा, बचने के लिए पीड़िता ने दिया चौंकाने वाला ऑफर, CCTV वीडियो वायरल

फुटेज के सामने आने पर कौशिक ने स्वीकार किया कि शराब के नशे में अपना फोन खो देने के बाद और अपनी पत्नी के गुस्से से बचने के लिए उसने झपटमारी की कहानी गढ़ी थी। हालांकि इस खुलासे के साथ पत्नी को भी सच्चाई का पता चल गया, अब आप सोचिए उसके सात क्या हुआ होगा, एक तो नशे में फोन गुम कर दिया दूसरा उसने पत्नी से झूठ कहा। पुलिस ने बताया कि बाद में तीस हजारी अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज किया गया, जहां उसने पुष्टि की कि कोई झपटमारी नहीं हुई थी।