सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक शर्मसार करने वाली घटना ओडिशा के पुरी से सामने आई है। यहां एक लेक्चरर पति ने अपनी टीचर पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा। पति-पत्नी में विवाद चल रहा था, पत्नी अलग से किराये पर कमरा लेकर रह रही थीं। एक दिन पति अपने चार-पांच दोस्तों को लेकर उसके कमरे पर पहुंच गया और जबरन अंदर घुसने लगा।
कमरे में एक शख्स मौजूद था, इसके बाद पति ने अफेयर के शक में पत्नी को को घसीट कर बाहर निकाला। उसे माला पहनाई और उसका मुंह कपड़े से बांध दिया, यह घटना मंगलवार रात की है।
इतना ही नहीं उसने कमरे में मौजूद छात्र नेता के सारे कपड़े उतार दिए, छात्र नेता के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर ही बचा। पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी और छात्र नेता दोनों को सड़क पर पीटा और दोनों का जुलूस निकाला। पत्नी ने मैक्सी पहनी थी और उनके पैरों में चप्पल भी नहीं थी। वह बार-बार अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थी और पति उसका चेहरा ऊपर उठा रहा था।
हैरानी की बात यह है कि आस-पास सड़क पर खड़े लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। किसी ने दोनों की मदद नहीं की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियो को हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के गले में हार डालकर अपमानित किया गया है और जुलूस निकाला गया है। पति का कहना है कि महिला का अफेयर था। मामले में पुलिस ने पति समेत 2 लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ की जा रही है, सख्त कार्रवाई की जा रही है।