बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव वाराणसी में ‘होटल विवाद’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में तेज प्रताप यादव वाराणसी पहुंचे थे, जहां उनेक सहयोगियों द्वारा होटल कर्मचारियों पर बदसलूकी की आरोप लगाया गया था। तेज प्रताप यादव के समर्थकों ने आरोप लगाया था कि होटल कर्मचारियों ने एक कमरा खाली करवाकर सामान निकल दिया था जबकि तेज प्रताप यादव के कमरे को भी खोला गया था। अब इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें होटल मैनेजर माफ़ी मांगते दिखाई दे रहा है। हालांकि होटल मैनेजर ने अब वायरल वीडियो पर सफाई दी है!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, घटना के बाद तेज प्रताप यादव से होटल मैनेजर घुटने के बाद बैठकर मांफी मांगी थी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि होटल मैनेजर, तेज प्रताप यादव से माफ़ी मांग रहा है। वीडियो में तेज प्रताप यादव हरे रंग की टीशर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं, जिस दिन तेज प्रताप यादव होटल छोड़कर गए थे, उस दिन सामने आये वीडियो में भी तेज प्रताप हरे रंग की टीशर्ट पहने अपनी गाड़ी में बैठे दिखाई दिए थे।

होटल मैनेजर ने मांगी थी माफ़ी!

बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव से होटल मैनेजर ने अपनी बात कहते हुए माफ़ी मांगी थी, हालांकि इसके बाद भी तेज प्रताप यादव ने होटल मैनेजर को माफ़ नहीं किया। वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव और होटल कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं। जो वीडियो सामने आया है वो कुछ ही सेकंड का है।

आ रहे ऐसे कमेंट्स

प्रांजल सिंह नाम की यूजर ने लिखा कि इतना अहंकार किसी में नहीं होना चाहिए। @Vsmart20 यूजर ने लिखा कि समाजवादी मानसिकता के लोगों से और क्या ही उम्मीद ही कर सकते हैं, करना तो इन्हें तानाशाही ही है। एक यूजर ने लिखा कि तेज प्रताप भैया बड़े उदार दिल के इंसान है कि उन्होंने कुछ नहीं किया, कोई भाजपा का नेता होता तो अबतक मैनेजर साहब को केस ठोककर जेल भेज चुका होता। एक अन्य यूजर ने कहा कि इस तरह माफ़ी मांगने की क्या जरूरत थी जब होटल प्रबंधन की गलती नहीं थी।

होटल मैनेजर ने कही ये बात

होटल मैनेजर संदीप पॉलीथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि तेज प्रताप के कमरे से सामान नहीं निकाला गया था, केवल दूसरे कमरे का सामान निकला गया था, जिसमें उनके सहयोगी थे। जिसने रूम बुक किया था उनसे हमारी बात हुई थी कि उन्हें एक रूम खाली करना था। जब रूम खाली नहीं हुआ और गेस्ट आ चुके थे तो हमने उनके सुरक्षाकर्मी के सामने दूसरे रूम को खाली किया था। तेज प्रताप यादव के कमरे को ना तो खोला गया था और ना ही सामान निकाला गया था। होटल मैनेजर की तरफ कहा गया कि तेज प्रताप यादव की तरफ से ना चेक आउट किया गया, ना आईडी दी गई और ना ही कोई भुगतान किया गया है।

वायरल वीडियो पर मैनेजर की सफाई

वहीं होटल मैनेजर ने यह भी कहा है कि मुझे धक्का देकर गिरा दिया गया था, मैं उठाने की कोशिश कर रहा था। तभी किसी ने वीडियो बना लिया. हमारी कोई गलती नहीं थी।