गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में हिंदू-मुसलामन, दंगे और पाकिस्तान की भी एंट्री हो चुकी है। बीजेपी (BJP) लगातार कांग्रेस (Congress) और आप पर निशाना साध रही है जबकि विरोधियों का कहना है कि बीजेपी अपने काम के दम पर नहीं बल्कि हिंदू-मुसलमान और पाकिस्तान के नाम पर चुनाव लड़ रही है। अब गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने ‘मौनी बाबा, पाकिस्तान और पुलवामा’ का जिक्र कांग्रेस पर हमला बोला है।

अमित शाह ने क्या बोला?

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि “हमने 370 हटाई तो कांग्रेस, AAP, ममता बनर्जी, कम्युनिस्टों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, वे कहने लगे खून की नदियां बहेंगी लेकिन कश्मीर में एक कंकड़ तक नहीं उठा।” इतना ही नही, अमित शाह ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Man Mohan Singh) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि “मनमोहन सरकार में आतंकी आते थे, 2014 में मोदी जी आए। पाकिस्तान को पता ही नहीं चला कि अब मौनी बाबा PM नहीं हैं, जब पुलवामा हमला हुआ तो PM ने 10 दिनों के अंदर ही हमले का आदेश दे दिया।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अमित शाह के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @puneetsinghlive यूजर ने लिखा कि अमित शाह मनमोहन सिंह को मौनी बाबा बोल रहे हैं, शायद इससे किसी की भावना आहत नहीं होगी। @Shekhar50330166 यूजर ने लिखा कि महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, बलात्कारी पर भी आपके अमूल्य विचार प्रकट कीजिए। आप बोलेंगे नहीं यह भी पता है। @tinesh97903142 यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहें, भाजपा की इस बार गुजरात की सरकार नहीं बनने वालीं है, 3 जिलों भाजपा का सूपड़ा साफ होगा।

@ShamimA51464189 यूजर ने लिखा कि मनमोहन सिंह ने लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत किया, बेरोजगारी दूर की। मोदी ने चुनावी भाषण में सिर्फ जुमले दिए और पाकिस्तान के नाम पर वोट मांगा। हमें पुराने दिन वापस चाहिए। @raj_sharma58 यूजर ने लिखा कि अगर ऐसे बयानों से भावनाएं आहत होने लगे तो पब्लिक तो भावनाहीन ही हो जाए, चुनाव हो या न हो लेकिन हर पांच मिनट में कोई न कोई नेता ऐसे बयान देता ही रहता है। @Theunapologetlk यूजर ने लिखा कि बोलने को मोदी को भी ना जाने क्या-क्या बोलते हैं। मान लो कि खड़गे जी ने डैमेज कर दिया है और अब कंट्रोल मुश्किल है।

बता दें कि अमित शाह (Amit Shah, Gujarat) ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam) को कांग्रेस ने अपनी सरकार में इसलिए पूरा नहीं होने दिया क्‍योंकि उन्‍हें इसके साथ जुड़ा पटेल शब्‍द अखर रहा था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह ने कहा किसी को विश्‍वास नहीं था कि कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटा दिया जाएगा। कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा है। पीएम मोदी के नेतृत्‍व की सरकार ने यह साहस दिखाया व कश्‍मीर से धारा 370 (Article 370 from Kashmir) को हटा दिया गया। गौरतलब है कि गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा जबकि दूसरे चरण का मदतान 5 दिसंबर को होगा। आठ दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।