आजकल के युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने पर उतारू हैं फिर वह ऐसे में न तो अपनी जान की फिक्र करते हैं और ना ही ट्रैफिक रूल्स की। होली के मौके पर दो लड़की और एक लड़के ने वायरल होने के लिए कुछ ऐसा ही प्रयास किया। यह तीनों वायरल हो भी गए, लेकिन बहुत जल्द पुलिस ने तीनों के खिलाफ कड़ा कदम उठा लिया।
33 हजार का कटा चालान
दरअसल, होली के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दो लड़की एक स्कूटी पर सवार होकर सरेआम अश्लीलता फैला रही हैं। दोनों लड़कियां स्कूटी के पीछे बैठी हैं और एक लड़का स्कूटी चला रहा है। इस दौरान ट्रिपलिंग कर रहे इन तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान ले लिया। पुलिस ने वीडियो में नजर आ रही स्कूटी का 33 हजार का चालान काट दिया है।
क्या था वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़कियां एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं और इसके अलावा रणवीर-दीपिका के गाने ‘अंग लगा दे रे’ पर दोनों अश्लीलता फैला रहे हैं। स्कूटी पर किए गए इस स्टंट को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया। लोगों ने यूपी पुलिस को टैग कर एक्शन की मांग की। पुलिस तक जब यह वीडियो पहुंचा तो एक्शन भी हुआ और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के चलते 33 हजार का चालान काटा गया।
एक और वीडियो है वायरल
इस वीडियो में ब्लैक कपड़ों में नजर आ रही लड़की का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उस वीडियो में ब्लैक कपड़ों वाली लड़की स्कूटी की सीट पर खड़े होकर एक रील बनवाती है। इस स्टंट के चक्कर में वह लड़की बुरी तरह से स्कूटी से नीचे गिर जाती है। वो लड़की स्कूटी चला रहे लड़के को रंग लगाने की कोशिश करती है।