फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म पठान (Pathan Film) के एक गाने को लेकर हिंदू संगठनों ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में जानबूझकर भगवा रंग का अपमान किया गया है। इसी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के लोगों ने एमपी के जबलपुर में सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कटाक्ष किया।
हिंदू संगठन ने सड़क पर बैठकर पढ़ी हनुमान चालीसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित सिंह ठाकुर ने शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान को लेकर कहा कि इस फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया है। जिसका विरोध हम सब कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि विश्व हिंदू परिषद और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ा।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
अमित नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि इस वीडियो को देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही है। अभिषेक यादव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – यहां पर तो अलग लेवल की कॉमेडी चल रही है। दिनेश नाम के एक यूजर ने लिखा, ” इन सभी की प्रोफाइल देख लो, सभी केवल बेरोजगार ही मिलेंगे।” पंकज मिश्रा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – इनमें से किसी को भी पूरी तरह से हनुमान चालीसा याद नहीं होगी।
प्रमोद कुमार नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि इसे ही बेवकूफी की पराकाष्ठा कहा जाता है। इमरान खान नाम के एक यूजर ने लिखा,”अंधभक्ति ने सभी को एकदम अंध भक्त बना दिया है, किसी रंग से इतनी नफरत और किसी रंग से इतना प्रेम क्यों है?” प्रदीप नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इसमें से किसी को भी पूरी तरह से हनुमान चालीसा नहीं याद होगा क्योंकि यह सब दिहाड़ी पर काम करने आए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान का बेशर्म रंग गाना 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था। इस गाने में दीपिका पादुकोण एक जगह भगवा बिकनी पहने नजर आई हैं । इसी को लेकर हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने भगवा बिकनी पहनकर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।