Himachali Girl Dance Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और उनकी फिल्म ‘गदर’ के गानों का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हिमाचली लड़की (Himachali Girl) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सनी पाजी के सुपरहिट गाने ‘मैं निकला गड्डी लेकर’ (Main Nikla Gaddi Leke) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। स्कूल के फंक्शन में किया गया यह डांस लोगों का दिल जीत रहा है।
सनी देओल के स्टेप्स और पहाड़ी अदाएं
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने स्कूल के ऐनुअल फंक्शन में सनी देओल के सिग्नेचर स्टेप्स को इतनी बखूबी निभाया है कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गाने की बीट्स पर लड़की की एनर्जी और उसके एक्सप्रेशंस ने वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में दिख रहे अन्य बच्चे भी खूब अच्छा डांस करते नजर आ रहे हैं।
एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग लड़की के टैलेंट की जमकर सराहना कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक यूजर ने लिखा, “सनी पाजी के बाद अगर किसी ने इस गाने पर इंसाफ किया है, तो वो ये लड़की है।” एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – पीछे तीसरी लड़की भी क्यूट है, वह खोई हुई है लेकिन अपनी पूरी कोशिश कर रही है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “हिमाचली सादगी और ये धांसू डांस, दिन बना गया!”
इंटरनेट के दौर में अब टैलेंट को एक बड़ा मंच मिल रहा है। अब अगर किसी में टैलेंट हो तो वो सोशल मीडिया के सहारे कई लोगों तक पहुंच सकते हैं और फेमस भी हो सकते हैं।
बहरहाल, इंयह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो न केवल मनोरंजन कर रहा है, बल्कि हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती और वहां के लोगों के हुनर को भी दुनिया के सामने ला रहा है। सनी देओल के गानों का जादू आज की युवा पीढ़ी पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है, यह वीडियो इसका सबसे बड़ा सबूत है।
