Haryanvi Boy takes Grandparents to Dubai Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल खुश कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ने लाखों यूजर्स का दिल छू लिया है। वीडियो में एक हरियाणवी लड़का पहली बार अपने दादा-दादी को दुबई की सैर पर ले जाता दिखाई दे रहा है। बुज़ुर्गों के चेहरे पर दिख रही मासूम खुशी और हैरानी देखकर यूजर्स भावुक और खुश हो रहे हैं। वो कह रहे हैं — “यही असली कामयाबी है।”
बूढ़ी आखों की चमक ने जीता दिल
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर Ankit Big Mouth नाम के यूजर्स ने शेयर किया है की शुरुआत एयरपोर्ट से होती है, जहां दादा-दादी पहली बार हवाई जहाज में बैठने का अनुभव करते हैं। उनकी आंखों में उत्सुकता, थोड़ा डर और ढेर सारी खुशी साफ नजर आती है। पोता हर कदम पर उनका हाथ थामे रहता है, कभी उन्हें समझाता है तो कभी हौसला बढ़ाता है। यह नजारा रिश्तों की उस खूबसूरती को दिखाता है, जो आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कम ही देखने को मिलती है।
दुबई पहुंचने के बाद वीडियो में बुज़ुर्गों को ऊंची-ऊंची इमारतें, चमकती सड़कें और शानदार नजारे देखते हुए दिखाया गया है। कभी वे बुर्ज खलीफा की तरफ देखते हुए मुस्कुराते हैं, तो कभी स्विमिंग पूल में नहाकर बच्चों की तरह खुश होते नजर आते हैं। दादा-दादी की यह सादगी और खुशी लोगों के दिल को सीधे छू रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो के एक हिस्से में दादी भावुक होकर अपने पोते को दुआ देती नजर आती हैं, वहीं दादा गर्व से कहते हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि जीवन में विदेश देखने का मौका मिलेगा। यह पल न सिर्फ परिवार के लिए खास है, बल्कि देखने वालों को भी अपने माता-पिता और दादा-दादी की याद दिला देता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई लिख रहा है, “सच्ची सफलता यही है”, तो कोई कह रहा है, “पैसे से ज्यादा रिश्तों की कीमत समझने वाला लड़का।” कई लोग इसे संस्कारों और परिवार के प्रति जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं।
यह वायरल वीडियो सिर्फ एक ट्रिप की कहानी नहीं है, बल्कि उस सोच को दिखाता है जिसमें अपने सपनों के साथ-साथ अपनों की खुशियों को भी बराबर महत्व दिया जाता है। हरियाणवी छोरे का यह कदम साबित करता है कि जब दिल में अपने बुज़ुर्गों के लिए सम्मान और प्यार हो, तो छोटी-सी कोशिश भी उनकी दुनिया बदल सकती है।
