हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की डेथ सर्टिफिकेट बनाकर उसे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने की जानकारी सामने आने के बाद खलबली मची हुई है। मनोहर लाल खट्टर के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था के आगे सोनभद्र के पन्नूगंज/शाहगंज पीएचसी का उल्लेख है। हालांकि यूपी के सोनभद्र जिले मे पन्नूगंज और शाहगंज में कोई पीएचसी है ही नहीं।

जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के जिस स्थान से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये जाने की जानकारी सामने आ रही है, वहां कोई पीएचसी नहीं और जहां है वहां से कोई प्रमाण पत्र जारी ही नहीं किया गया है। ऐसे में इसे किसी व्यक्ति की शरारत मानकर जांच की जा रही है। जारी किए गए प्रमाण पत्र में मनोहर लाल खट्टर पुत्र हरबंश लाल के नाम से पांच मई, 2022 मृत्यु की जानकारी दी गई है। प्रमाण पत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का लिखा गया है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर यह प्रमाण पत्र सामने आने के बाद लोग यूपी सरकार पर तंज कस रहे हैं। सपा नेता राजीव राय ने ट्वीट कर लिखा है कि योगी सरकार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री जी का मृत्यु प्रणाम पत्र जारी कर अपने अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया। इन्वेस्टमेंट समिट में सरकारी कार्य शैली का अनोखा प्रदर्शन? @anil0420 यूजर ने लिखा कि यह दिखाता है कि कैसे डिजिटल औइर आईटी का दुरूपयोग किया जा सकता है, अगर थोड़ी सी लापरवाही हो गई तो..।

इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने वालों को एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा है कि सचिव या ग्राम सचिव की आईडी पाकर किसी व्यक्ति ने शरारत कर दी है, इसमें सरकार को क्यों घेरना? @Avadhes79783107 यूजर ने लिखा कि योगीराज में कुछ भी संभव है, मनोहर लाल खट्टरजी दोस्ती कर लो योगी महाराज से। @mahender578 यूजर ने लिखा कि अब खट्टर जी को फिर से जन्म प्रमाणपत्र बनवाना पड़ेगा। एक ने यूजर ने लिखा कि सुना है, यूपी कर्मचारियों की कार्य कुशलता को देखते हुए, उन्हें दुनियां भर से ‘एडवांस डेथ सर्टिफिकेट’ तैयार करने के ठेके मिल रहे हैं।

वहीं सोशल मीडिया जब यह पत्र वायरल हुआ तो हरियाणा सरकार ने नाराजगी जताई, इसके बाद यूपी प्रशासन में उसे लेकर खलबली मच गई। सोनभद्र के मुख्य चिकित्साधिकारी रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि विभागीय जांच के बाद पन्नगंज थाने में अज्ञात लोगों के नाम से एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पुलिस छेड़छाड़ करने वालों की खोजबीन कर रही है।