हरियाणा की एक महिला सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर रोती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला सब इंस्पेक्टर अपनी जेब से पांच हजार रूपये निकालकर विजिलेंस को टीम को दे रही हैं। इसके बाद वह खुद को निर्दोष बताकर रोने लगती हैं। सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

महिला सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के भिवानी जिले के बवानीखेड़ी पुलिस थाने में एक महिला केस चल रहा था, इस केस में कुछ रिकवरी की जानी थी लेकिन रिकवरी के बदले मामले की जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने पांच हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की। महिला ने हिसार विजिलेंस टीम से इसकी शिकायत कर दी। महिला ने जो पैसे सब इंस्पेक्टर को दिए, उसकी फोटो ले ली थी। विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़ा, पैसे सब इंस्पेक्टर की जेब से निकले और नोटों का मिलान किया गया, जिस बाद महिला सब इंस्पेक्टर को टीम अपने साथ ले गई।

पकड़े जाने के बाद सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने खुद को निर्दोष बताते हुए रोने लगीं। अधिकारियों ने बताया कि बवानीखेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। सोशल मीडिया पर लोग इस पूरे मामले पर टिप्पणी कर रहे हैं।

@Huby10165521 यूजर ने लिखा कि बीजेपी जॉइन कर लें तो सब ठीक हो जाएगा। एक यूजर ने लिखा कि ये छोटे कर्मचारियों का चिल्लर वाला भ्रष्टाचार पकड़ने से क्या होगा? व्हाइट कॉलर वालों का लाखों करोड़ों पकड़ना हो तो हाथ पाव फूल जाते हैं इन जांच एजेंसियों के। एक यूजर ने लिखा कि कितना डरी और सहमी सी लग रही हैं, शायद किसी मजबूरी में ऐसा किया होगा, उसका स्वभाव तो बहुत अच्छा दिख रहा है। राहुल कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि इतनी अच्छी तनख्वाह, इतना अच्छा रुतबा फिर भी ये लोग ना जाने क्या करते है ये सब।

@MohitRaghu6 यूजर ने लिखा कि इसी मौके पर अगर इसने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए होते तो बच गई होती। एक यूजर ने लिखा कि भाजपा सरकार जहां-जहां हैं वहां की नीति है कि 100 करोड़ से कम का भ्रष्टाचार बर्दाश्त ही नहीं किए जायेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि 5 हज़ार लेने वाले कमजोर होते हैं, इसलिए पकड़े जाते हैं, जो लाखों में रिश्वत लेते हैं उन्हें ऐसे पकड़ के दिखाओ ना।