scorecardresearch

Viral Video: दो साइकिल और एक आदमी लेकिन दिखाया गजब का स्टंट, लोग बोले- ये टैलेंट देश से बाहर नहीं जाना चाहिए

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति दो साइकिल लेकर सड़क पर चल रहा है। व्यक्ति दोनों साइकिल के साथ स्टंट कर रहा है।

Viral Video II Viral News II Trending News
वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब

सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। कुछ वीडियो से लोगों की किस्मत पलट जाती है तो कुछ वीडियो से लोग जेल पहुंच जाते हैं। इस वक्त एक ऐसे ही व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें व्यक्ति साइकिल से स्टंट करता नजर आ रहा है। एक इंसान ने दो साइकिल को लेकर ऐसा स्टंट किया कि जिसने भी देखा, दांतों तले ऊंगली दबा ली।

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति दो साइकिल लेकर सड़क पर चल रहा है। व्यक्ति दोनों साइकिल के साथ स्टंट कर रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति दोनों साइकिल पर एक साथ पैडल भी मारते दिखाई दे रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग हैरानी जता रहे हैं और मजाकिया लहजे में कह रहे हैं कि यह टैलेंट देश से बाहर नहीं जाना चाहिए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

चंदन नाम के यूजर ने लिखा कि ये टैलेंट देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। श्रेया त्रिपाठी नाम की यूजर ने लिखा कि टैलेंट की कमी थोड़ी है हमारे देश में। एक यूजर ने लिखा कि ये हिंदुस्तान है यहां पर देशी से विदेशी टैलेंट देखने मिलेगा लेकिन ये वाला टैलेंट तो देश से बाहर नहीं ही जाना चाहिए। एक यूजर ने कहा कि ये तो अल्ट्रा प्रो मैक्स हेवी ड्राईवर है भाई ये तो। विशाल नाम के यूजर ने लिखा कि ये है असली कला, इस प्रकार की कला की खोज हड़प्पा सभ्यता की खुदाई में पाई गईं थी।

एक यूजर ने लिखा क्या करे बेचारा, उसके दोस्त उसे चार पहिये की गाड़ी को रोज तंज कसते थे, भाई ने कमाल का जुगाड़ बना लिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये धूम 4 की शूटिंग कम शुरू हो गई भाई, हमें तो कोई जानकारी ही नहीं है। श्रेयस नाम के यूजर ने लिखा कि इसके आगे का अपडेट मुझसे सुनो, वो व्यक्ति अब चार पहिये का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए RTO ऑफिस गया है।

बता दें कि यह वीडियो कई सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। साथ व्यक्ति द्वारा किये गये स्टंट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने व्यक्ति को सावधान रहने की सलाह दी है, उनका कहना है कि इस तरह के स्टंट से किसी को भी भयानक चोट लग सकती है। एक यूजर ने कहा कि इस वीडियो को प्रधानमंत्री तक पहुंचाओ, यह व्यक्ति सम्मान आने का हकदार है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 18:32 IST
अपडेट