उत्तराखंड में कांग्रेस की हार के बाद एक बार फिर आंतिरक विवाद पैदा हो गया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर चुनाव में टिकट बेंचने का आरोप, कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकारी अध्यक्ष ने ही लगाया है। टिकट बेचने के आरोपों से हरीश रावत इतना आहत हुए हैं कि उन्होंने कहा कि इस होली पर कांग्रेस मुझे भी दहन कर दे। मुझे पार्टी से निष्काषित कर दें।

किस बात से आहत हुए हरीश रावत?: सोशल मीडिया पर हरीश रावत ने लिखा कि “पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो। उसके और उसके समर्थकों द्वारा आरोप लगाये जा रहे हैं।”

मुझे निष्काषित कर दे कांग्रेस’: हरीश रावत ने लिखा कि “मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे कांग्रेस पार्टी से निष्काषित कर दें। होली बुराइयों के समक्ष एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌।” उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: पंकज नाम के यूजर ने लिखा कि “हरीश रावत जैसे ईमानदार व्यक्ति पर ऐसा गंभीर आरोप, वो भी तब जब 2016 में सारे भारत ने इनकी ‘ईमानदारी’ स्टिंग में देखी है, ये बहुत गलत बात है।”  नरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि “रणजीत रावत जी आपके बहुत करीबी रहे हैं, अब वह आप पर इल्जामात लगा रहे हैं जनाब। तू इधर-उधर की बात मत कर, यह बता कांग्रेस का कारवां क्यों बिका हुआ है।”

राकेश रावत नाम के यूजर ने लिखा कि “ये आप लोगों का लाफ्टर(आरोप- प्रत्यारोप)शो तो चलता रहेगा, मगर ये तो बताओ किशोर उपाध्याय जी कैसे पार्टी से निष्कासित हुए?” आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि “इस्तीफा दे दो, यह पार्टी आपके लायक नहीं है हरीश रावत जी।” ललित नेगी नाम के यूजर ने लिखा कि “कृपया अब सन्यास ले लीजिए, आपने पार्टी को हराने में ज्यादा भूमिका निभायी है।”

दीपक सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि सहानुभूति नहीं मिलेगी। आपने सिर्फ उत्तराखंड नहीं, पंजाब भी डुबाया।” मोनू काला नाम के यूजर ने लिखा कि “आप को जो भी जिम्मेदारी पर्यवेक्षक के रूप में दी गई, आपने भट्टा बैठा दिया है। नार्थ ईस्ट से पंजाब तक, आपने कहीं भी अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से नहीं निभाया, अब आप लोगों को सन्यास ले लेना चाहिए।”

पंकज प्रसून नाम के यूजर ने लिखा कि “सही कहा आपने, अब आपकी राजनीति का विसर्जन हो ही जाना चाहिए।” तनवीर नाम के यूजर ने लिखा कि “सर जी रिजाइन कर दीजिये, बाकी लोगों को भी मौका दीजिये।” मन्नू नेगी नाम के यूजर ने लिखा कि “आप ऐसे सिंहासन में बैठने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके पैरों का साइज असमान है। स्वाभाविक है कि गिरोगे ही।”