प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 10 जून को गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ‘गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम में शिरकत की और 3,050 करोड रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उनके काम की तारीफ करते हुए हाल में ही कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट किया। जिस पर लोगों ने एक ट्रोल करने लगे।
हार्दिक पटेल का ट्वीट : बीजेपी नेता ने कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने यह कहकर दिल जीत लिया की चुनाव लड़ना और विजय प्राप्त करना हमारा ध्येय नही है बल्कि जनता का भला करना हमारी प्राथमिकता हैं। गुजरात समेत देश के 135 करोड़ भारतीयों के लिए श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने अपना 100% काम दिया हैं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पीएम की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने सदैव इस बात का ध्यान रखा की गुजरात का कोई भी व्यक्ति, चाहे किसी भी समाज का हो, गुजरात की विकास गाथा में पीछे न छूटे। गुजरात में सभी वर्ग के लोगों को उचित लाभ देकर, अधिक सक्षम बनाने के लिए श्री मोदी जी ने हर संभव प्रयास किया हैं।
यूजर्स ने किया ट्रोल : हंसराज मीना नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक भाई ये कुछ ज्यादा ही तारीफ़ नहीं हो गई? सच में मुझे आप पर दया आ रही है।’ @Sarcastic_JAT नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – हार्दिक भाई आपको जो लिखना है लिखो, पर पीछे के ट्वीट डिलीट कर दो। जितनी जल्दी हो सके। अनूप मैथिली नाम के एक यूजर ने लिखा कि भक्ति शुरू, अवसरवादी कहीं के।
विजय ढिल्लों नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, ‘हार्दिक भाई एक दम इतना मक्खन मत बिछाओ खुद ही फिसल जाओगे। धीरे धीरे चल चाँद गगन में।’ राजू नाम के एक यूज़र तंज कसते हुए लिखते हैं – आपके भाजपा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री जी कुछ ज्यादा ही अच्छा काम कर रहे हैं, वरना जब तक कांग्रेस में थे तो उनसे बुरा आदमी आपके लिए पूरी धरती पर कोई नहीं था।