दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले एक यूट्यूबर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले गौ रक्षा संगठन के लोग उसके घर पर पहुंचे और कथित तौर पर उसकी पिटाई की। पिटाई के बाद उसने ऑन कैमरा आकर अपनी इस हरकत के लिए मांफी मांगी। आरोपी के दोनों वीडियो (गाय को मोमोज खिलाने वाला और माफी मांगने वाला) वायरल हो रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन और
गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले आरोपी की पहचान 28 वर्षीय ऋतिक चांदना के रूप में हुई है। ऋतिक का डोपरमैन के नाम से एक यूट्यूब चैनल है। गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी के रहने वाले ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह एक टास्क को कंप्लीट करने के चक्कर में चिकन मोमोज खा रहा था, लेकिन उससे पूरे मोमोज खाए नहीं गए जिसके बाद उसने बचे हुए मोमोज एक गाय को खिला दिए। उसने अपने इस टास्क का लाइव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया था। वह वीडियो वायरल हो गया और जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई।
गिरफ्तारी के बाद ऋतिक को मिल गई जमानत
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन व गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता ऋतिक के घर पहुंच गए और कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसे सड़क पर घुमाया। बाद में ऋतिक ने लाइव आकर अपनी गलती की माफी ऑन कैमरा मांगी। वहीं पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में रितिक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में ऋतिक को जमानत मिल गई। इस मामले में FIR भी दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने किया ब्रेन वॉश
ऋतिक का जो माफी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ऋतिक ने बताया है कि गाय को मीट खिलाने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया था। उसे ऐसा करने के लिए पैसा भी दिया गया था। यूट्यूबर ने बताया कि उसका कुछ लोगों ने ब्रेन वॉश किया और वह उनकी बातों में आ गया।
