गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते राज्य में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। सभी पार्टियां वादे और दावे कर रही हैं। इसी बीच गुजरात के एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से 4 सवाल पूछता नजर आ रहा है। अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के बुजुर्गों को राम मंदिर दर्शन कराने का वादा किया। इसी से जुड़े हुए 4 सवाल बच्चा पूछता नजर का रहा है।
गुजराती बच्चे का वीडियो वायरल
वीडियो में बच्चा कहता है कि कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल जी ने गुजराती भाषा में गुजरातियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे अपना बेटा बना लो, मैं ये काम करता हूं और मैं ऐसा काम करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं लोगों को राम मंदिर दर्शन करवाने अयोध्या ले जाऊंगा। यह सुनकर मेरे मन में कई सवाल उठे। मैं एक गुजराती हूं और रघुवंशी हूं।
‘राम मंदिर दर्शन करने कब गए, चंदा कितना दिया?’
बच्चे ने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि पांच अगस्त 2021 को जब पीएम मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया तो क्या अपने उनका अभिनानंद किया था? केजरीवाल जी आपने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए कितना चंदा दिया? केजरीवाल जी आप अयोध्या में श्री राम के दर्शन करने कितनी बार गए? गोधरा में 57 कारसेवकों की निर्मम हत्या हुई थी, इसपर आपका क्या कहना है? वीडियो को दिल्ली भाजपा के कई नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर किया है।
भाजपा नेता अपूर्वा सिंह ने लिखा कि केजरीवाल जी, आपके पास इस मासूम गुजराती रघुवंशी बच्चे का जवाब है? @mohitroy यूजर ने लिखा कि राजनीतिक वीडियो में बच्चों का इस्तेमाल करना बेशर्म बात है, जहां वे अपनी जाति के बारे में भी शेखी बघारते हों। @Apex_Suraj यूजर ने लिखा कि थोड़ी मर्यादा रखनी चाहिए कि हम इस हद तक गिर गये हैं कि जिस उम्र में बच्चों को पढ़ना चाहिए वो ऐसे सवाल पूछ रहे हैं।
@ShailendraDBTV यूजर ने लिखा कि इतने बड़े बड़े विश्व गुरु टाइप आपके नेता हैं। अब उनसे कुछ नहीं हो रहा है तो बच्चों को रटाकर सवाल करवा रहे हैं। @DrAnupamasharm2 यूजर ने लिखा कि बच्चों को स्कूल की बातें करनी चाहिए थी, अपने भविष्य की बातें करनी चाहिए थी, उसके भविष्य के लिए भारत में क्या-क्या है यह बातें करनी चाहिए थी। बच्चे के दिमाग में जहर भरने वालों को शर्म आनी चाहिए।