Gujarat Assembly Election: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया था कि उन्हें बीजेपी ने ऑफर दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा ने उन्हें ऑफर दिया था कि अगर गुजरात चुनाव में नहीं जाओगे तो सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ दिया जाएगा और उनके केस बंद हो जाएंगे। भाजपा ने आप संयोजक के इन आरोपों को खारिज किया है।
गुजरात चुनावों से हटने के लिए ऑफर देने के आरोपों को खारिज करते हुए रविवार को भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने इसे झूठ बताया। उन्होंने कहा कि यह लोगों को गुमराह करने और भाजपा की छवि खराब करने के लिए महज एक बयान है।
केजरीवाल किसी को भी गुमराह कर सकते: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और देश के लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने सत्ता में आने के लिए अन्ना हजारे का इस्तेमाल किया और बाद में उन्हें छोड़ दिया। वह सत्ता हथियाने के लिए किसी को भी गुमराह कर सकते हैं।”
अरविंद केजरीवाल ने न्यूज चैनल एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में शनिवार को दावा किया था कि मनीष सिसोदिया के आप छोड़कर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बीजेपी के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद पार्टी ने उनसे संपर्क किया था।
मित्र के जरिए संदेश पहुंचाती है बीजेपी: आप संयोजक ने कहा, “भाजपा ने कहा है कि अगर आप गुजरात में चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो हम सत्येंद्र जैन और सिसोदिया दोनों को छोड़ देंगे और उनके खिलाफ सभी आरोप हटा देंगे।” यह पूछे जाने पर कि प्रस्ताव किसने दिया, सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं अपने किसी का नाम कैसे ले सकता हूं, प्रस्ताव उनके माध्यम से आया है। बीजेपी कभी सीधे संपर्क नहीं करते हैं। वे एक से दूसरे तक पहुंचते हैं और फिर किसी मित्र के जरिए फिर संदेश आप तक पहुंचता है।”
गुजरात में आप बहुमत में दूसरे स्थान पर: वहीं, इंडिया टुडे के साथ बातचीत में सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में बीजेपी 20 फीसदी तक सिमट जाएगी। उन्होंने कहा यह हमारा आंतरिक सर्वेक्षण है और वह सारा वोट शेयर हमारे पास आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को पांच से भी कम सीटें मिलेंगी। केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी बहुमत में दूसरे स्थान पर है।