गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां सारे तारीके अपनाकर लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा (BJP) का एक प्रचार वाहन कचरे में फंस गया है, तमाम कोशिशों के बाद भी जब वाहन नहीं निकल पाया तो ‘कांग्रेस’ ने मदद की। वीडियो को शेयर कर आप ने तंज भी कसा है।

बीजेपी के प्रचार वाहन को ‘कांग्रेस’ ने खींचा

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा के प्रचार वाहन का पहिया एक कचरे में फंस गया है। पास से गुजर रहे कांग्रेस के प्रचार वाहन ने खींचकर भाजपा के प्रचार वाहन (BJP vs Congress) को बाहर निकाला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और आम आदमी पार्टी (Gujarat AAP) ने तंज कसते हुए लिखा कि गुजरात में भाजपा की अटकी हुई चुनावी गाड़ी को बचाने में पूरा ज़ोर लगाती कांग्रेस..ये है चुनावों में BJP और Congress के ILU-ILU की कहानी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

AAP के ट्वीट पर जवाब देते हुए @DrAKVer25647266 यूजर ने लिखा कि चुनाव परिणाम आने दीजिए। किसकी गाड़ी अटकी हुई है और किसकी गाड़ी भटकी हुई है, सब पता चल जाएगा। @NirmalS99247048 नाम के यूजर ने लिखा कि ये जो गाड़ियों के चालक थे वो भारतीय हैं, नेता नहीं! इसलिए ऐसा नजारा देखने को मिला है। लगता है कि AAP में केवल नेता ही हैं इसलिए इतना बेतुका ट्वीट किया गया है।

@vairaagini यूजर ने लिखा कि वो गाड़ी को कोई नहीं, भाड़े पर जीने वाला मजदूर चला रहा है। तुम्हारी तरह हमें हर जगह वोट नहीं दिखता, इंसानियत दिखती है। @omveer056 यूजर ने लिखा कि अगर सामने वाला मुसीबत में हैं तो उसकी सहायता अवस्य करनी चाहिए, चाहे वो दुश्मन ही क्यों न हो। आपकी राजनीति करने का तरीका सबसे घटिया है। @jainamit250877 यूजर ने लिखा कि आप के हिसाब से आप किसी की मदद न करें पर आप की सब मदद करें पर आप भी तो गुजरात में चुनाव में हिस्सा लेकर बीजेपी की ही तो मदद कर रहे हैं।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जबरदस्त चुनाव प्रचार चल रहा है। दिसंबर के पहले हफ्ते में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। आठ दिसम्बर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे सामने आयेंगे। गुजरात में भाजपा को सत्ता से हटाने का हुंकार भर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चुनाव में उतर रही हैं। वहीं भाजपा को अपना सबसे मज़बूत किला बचाने की चुनौती है।