गुजरात विधानसभा चुनाव में जमकर बयानबाजी हो रही है। बीजेपी ने अपने कई कद्दावर नेताओं, मुख्यमंत्रियों को प्रचार के लिए उतार दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सीएम योगी अपनी सभाओं में विपक्ष पर जमकर हमला कर रहे हैं। गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर ‘बीमारी’, हर ‘मर्ज’ का उपचार हम लोगों के पास है।
क्या बोले सीएम योगी?
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर बीमारी और हर मर्ज का इलाज हम लोगों के पास है और कांग्रेस ने जो बीमारी दी, उसका उपचार मोदी जी कर रहे हैं। आतंकवाद का समाधान हो गया है। आस्था का अपमान कांग्रेस करती थी, मोदी जी ने उसके लिए सम्मानपूर्वक काम किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
योगी अदित्यानाथ के बयान पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Nishayadav158 यूजर ने लिखा कि फिर कोरोना में कहां गए थे आप, तब लोगों को ज्यादा उपचार की जरूरत थी। @sanjayshukla782 यूजर ने लिखा कि अगर सही में आप के पास इलाज हैं तो उत्तरप्रदेश को देश में पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बना दीजिए। आपको वर्षों तक इतिहास याद रखेगा और लोगों के दिलों में बने रहेंगे। @Subhash88942139 यूजर ने लिखा कि अगर हर मर्ज का उपचार है महाराज जी आपके पास तो महंगाई और बेरोजगारी का उपचार क्या विदेश से लाओगे?
@KaushalGond6 यूजर ने लिखा कि हर जगह मोदी-मोदी किए रहते हैं। महाशय सब कुछ मोदी जी ने ही किया है तो आपने क्या किया है? @EtawahSaurabh यूजर ने लिखा कि कब अपना देश ऐसा बनेगा, जिसमें हर हॉस्पिटल में हर गरीब की सुनवाई हो, हर किसी को हेल्प मिले। सबको एक समान देखा जाए। कब ऐसा भारत अपना बनेगा? @SS_Shrawan यूजर ने लिखा कि बस रोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा का इलाज नहीं है, बाकी सब तो ये मुंह से ठीक कर देते हैं।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाला है, पहले चरण की वोटिंग १ दिसंबर को होगी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होने वाली है जबकि चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आयेंगे। गुजरात में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने का दावा कर रही है, अरविंद केजरीवाल ने तो कागज़ पर लिखकर इसकी भविष्यवाणी भी कर दी है। वहीं भाजपा का कहना है कि पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ सरकार तो भाजपा ही बनाएगी।