गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में जामनगर उत्तर से बीजेपी की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविंद्र जाडेजा के पिता (Ravindra Jadeja Father) ने वीडियो जारी कर कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगा है। रविंद्र जडेजा के पिता अनिरूद्व सिंह जाडेजा (Anirudh Singh Jadeja) का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। जिस पर लोग मजे लेते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
रवींद्र जाडेजा के पिता ने कही यह बात
रविंद्र जाडेजा के पिता ने जामनगर की जनता से कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हुए कहा,”मैं अनिरुद्ध सिंह जडेजा कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा को वोट देने की अपील कर रहा हूं। वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मैं विशेष रूप से राजपूत मतदाताओं से भूपेंद्र सिंह को वोट देने की अपील करता हूं।”
कांग्रेस ने कसा तंज
यूथ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि, “गुजरात में रविंद्र जडेजा के पिता ने अपनी बीजेपी प्रत्याशी बहू के खिलाफ फिल्डिंग टाइट कर दी है! उन्होंने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील की है।” जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेटर रवींद्र सिंह जडेजा जामनगर में पत्नी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कई रैलियां कर रहे हैं।
लोगों ने लिए मजे
सूरज नाम के एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा कि भाई, इनके तो अपने घर ही क्लेश नहीं ख़त्म हो रहे हैं। राजेंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – लो भैया, डूब गई नैया। घर वाले ही साथ नहीं हैं तो जनता क्या साथ देगी। सुमन नाम की एक यूज़र ने लिखा,”बीजेपी ने तो घर में ही मार करा दिया है, ये पार्टी केवल परिवार तोड़ना जानती है। स्वेता शुक्ला नाम की एक एक यूज़र ने लिखा,”जब अपने साथ नहीं तो क्या ही वोट मिलेगा। घर के लोगों ने ही नकार दिया है। अजय राय नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अब तो हद हो गई यार, परिवार वाले ही खुद वोट देने के लिए मना कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जामनगर उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा के समर्थन में रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा पहले से ही प्रचार – प्रसार में लगी हुईं हैं, वहीं वह अपनी भाभी रिवाबा जडेजा के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रही हैं।