Gujarat News: गुजरात के अमरेली जिले से दिल दुखाने वाली घटना सामने आई है, यहां एक साथ 4 बच्चों की मौत से मातम पसर गया है, आस-पास क लोग गमगीन है। बच्चों के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे। बच्चे घर पर थे, वे आपस में मिलकर खेल रहे थे। इसी बीच पास में खड़ी कार के अंदर जाकर वे बैठ गए। कुछ ही पल में दरवाजा अंदर से लॉक हो गया और देखते ही देखते दम घुटने के कारण चारों की मौत हो गई।

कार में बैठने के बाद बच्चों ने बंद किया दरवाजा, हो गया लॉक

पीटीआई के अनुसार, चार बच्चे खेलते-खेलते एक कार में बंद हो गए, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि यह घटना शनिवार को अमरेली के रंधिया गांव में हुई और इसमें जान गंवाने वाले बच्चे मध्य प्रदेश के रहने वाले एक कृषि श्रमिक दंपति के थे।

देसाई ने आगे कहा, “माता-पिता सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने सात बच्चों को घर पर छोड़कर भरत मंदानी के खेत में काम करने चले गए थे। चार बच्चे घर के पास खड़ी खेत मालिक की कार में बैठ गए।” देसाई ने बताया कि चारों पीड़ित दो से सात साल की उम्र के थे और उन्होंने कार को अंदर से बंद कर लिया था, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।

बच्चों के शव देख, सदमें में माता-पिता

उन्होंने आगे यह भी बताया कि जब बच्चों के माता-पिता और कार मालिक शनिवार शाम को वापस आए, तो उन्हें चार बच्चों के शव मिले। बच्चों के शव देखते ही उनकी हालत खराब हो गई, वे सदमें में है। देसाई ने बताया कि घटना के संबंध में अमरेली (तालुका) थाने में एक्सीडेंट के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मामले में आगे की जांच की जा रही है। घटना पर लोग हैरानी जता रहे हैं।

Happiness and Peace in pune Viral on Social Media: शहर के इस वीडियो के कैप्शन में है, ”पुणे जैसी खुशी कहीं नहीं।”