उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल को जीतने वाली खबर सामने आई है, यहां एक दूल्हे ने दहेज में मिले 31 लाख रुपये लोटा दिए। उसने कहा कि दुल्हन के पिता की कमाई पर मेरा कोई हक नहीं है। अपने दूल्हे के मुख से यह बात सुनकर दुल्हन भावुक हो गई और रोने लगी। बता दें कि दुल्हन के पिता का निधन कोविड महामारी के समय हो गया था। आज वे होते तो ऐसा दामाद पाकर गदगद हो गए होते।

ऑटो ड्राइवर अब कॉर्पोरेट गुलाम नहीं है… मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ शख्स चलाने लगा रिक्शा, चौंका रही वजह के पीछे की कहानी

असल में दूल्हे ने दुल्हन के परिवार की तरफ से दिए गए 31 लाख रुपये लेने से इनकार करके एक मिसाल कायम की। एक हफ्ते पहले अवधेश सिंह (26) और अदिति सिंह (24) की यहां बुढ़ाना तहसील के शाहबुद्दीनपुर गांव में शादी हुई। इस दौरान लड़की वालों ने अवधेश को एक थाल में रखकर 31 लाख रुपये दिए, जिन्हें लेने से उन्होंने इंकार कर दिया। इतनी बड़ी रकम लेने से इनकार करने के बाद अवधेश लोगों की निगाहों में आ गए और दोनों पक्षों ने तालियां बजाकर उनकी तारीफ की। अदिति के परिवार, खासकर उनके नाना सुखपाल सिंह के लिए यह एक भावनात्मक पल था।

अदिति कोविड-19 महामारी के दौरान अपने पिता की मृत्यु के बाद से नाना के पास रह रही थीं। सुखपाल ने अपनी नातिन की शादी के लिए ये पैसे रखे हुए थे। लेकिन जैसे ही थाल सामने आई, अवधेश रुक गए। फिर, हाथ जोड़कर और धीरे से झुककर उन्होंने उसे पीछे सरका दिया। उन्होंने कहा, “मुझे इसे लेने का कोई हक नहीं है। यह उनके (दुल्हन) नानाजी की मेहनत की कमाई है।” अवधेश ने कहा, “हम दहेज प्रथा के खिलाफ हैं।”

इसके बाद थोड़ी देर के लिए आंगन में सन्नाटा छा गया लेकिन फिर मेहमानों ने अवधेश के प्रति सम्मान दिखाते हुए तालियां बजानी शुरू कर दीं। दूल्हे की तरफ से एक बुजुर्ग, ठाकुर नरेंद्र सिंह ने बाद में बताया कि परिवार ने अदिति के रिश्तेदारों को पहले ही बता दिया था कि वे शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया लेंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा, “हमें गर्व है कि तब भी, दुल्हन के परिवार ने 31 लाख रुपये का इंतजाम किया और दूल्हे को देने की पेशकश की, लेकिन अवधेश अपनी बात पर अड़े रहे। हमें उन पर गर्व है।” यह पल शादी समारोह का सबसे यादगार पल बन गया। हर कोई दूल्हे की तारीफ करते नहीं थक रहा था। सुहागरात पर दुल्हन की बात सुनकर भड़क गया दूल्हा, डिमांड पूरी होने पर हुआ आग बबूला; किया चौंकाने वाला काम