Groom Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और अनोखा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा शादी के मंडप में बैठा हुआ दिखाई देता है। लेकिन खास बात यह है कि वह शादी की रस्मों पर नहीं, बल्कि अपने मोबाइल फोन पर चल रहे क्रिकेट मैच पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। जैसे ही वीडियो सामने आया, इंटरनेट पर यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है। लोग दूल्हे के इस अंदाज को ‘क्रिकेट लवर मोड ऑन’ कहकर चुटकी ले रहे हैं।
मैच के हर शॉट का आनंद लेता आता नजर
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाई देता है कि दूल्हा शेरवानी और पगड़ी पहनकर मंडप में बैठा है। परिवार वाले, पंडित और संगीत की धुनें—सब कुछ शादी का माहौल बना रहे हैं। लेकिन दूल्हे की नजरें लगातार अपने फोन पर टिकी हुई हैं, जिसमें विराट कोहली की धांसू बैटिंग का लाइव मैच चल रहा है। दूल्हा बिना पलक झपकाए मैच के हर शॉट का आनंद लेता नजर आता है, मानो शादी हो या न हो—मैच मिस नहीं होना चाहिए।
कई यूजर्स ने वीडियो देखकर मजेदार कमेंट किए। एक ने लिखा, “शादी तो जिंदगी भर होती रहेगी, लेकिन विराट की बैटिंग रोज कहां देखने को मिलती है।” दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “अगर दुल्हन ने यही वीडियो देखकर मैच रोकवा दिया तो शादी के बाद पहला लॉलीपॉप जरूर मिलेगा।” वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे ‘हर भारतीय क्रिकेट फैन का सच’ बताया।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो को खास बात यह भी बनाती है कि दूल्हे के बगल में बैठी दुल्हन मुस्कुराते हुए उसकी हरकतों पर ध्यान दे रही है। वह समझ रही है कि उसका पति क्रिकेट का दीवाना है, और यही देखकर वह भी हंस देती है। इस मासूम और हल्की-फुल्की बातचीत भरे माहौल को नेटिजेंस ने खूब पसंद किया।
कुछ लोगों ने इसे मजाकिया बताया, तो कुछ ने यह भी कहा कि “कभी-कभी अपनी खुशी जीने में कोई बुराई नहीं है। खासकर जब मामला क्रिकेट का हो, और बल्लेबाजी विराट कोहली कर रहे हों।”
वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, और सोशल मीडिया पर लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं। यह क्लिप कहीं न कहीं भारतीयों के क्रिकेट प्रेम को शानदार तरीके से दिखाती है। शादी के मंडप में भी क्रिकेट का जुनून कम नहीं होता—यह वीडियो इसका एक मजेदार सबूत है।
