Government School Student Dance Viral Video: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अमूमन हर स्कूल में रिपब्लिक डे पर विभिन्न कार्यक्रम हुए जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अब इन कार्यक्रमों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इन्ही में से एक वीडियो जोधपुर के एक सरकारी स्कूल की छात्रा के डांस का है, जिसने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है।
वीडियो जिसे एक्स पर @mangalgotiya03 नाम के यूजर ने शेयर किया है में देखा जा सकता है कि एक छात्रा सुदंर ट्रेडिशनल ड्रेस पहने बॉर्डर-2 के गाने घर कब आओगे पर मनमोहक डांस कर रही है। छात्रा के एक्सप्रेशन, स्टेप और कॉस्टयूम सब उसके परफॉर्मेंस में चार चांद लगा रहे हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि छात्रा एक के बाद एक स्टेप कर रही है। उसकी डांस में एक फ्लो है। देखने से ऐसे लगता है मानों कोई रिकॉर्डेड प्रोग्राम देख रहे हों। इधर, छात्रा के डांस को देखकर दूसरे स्टूडेंट भी ताली बजा रहे हैं। पूरा माहौल खुशनुमा हो गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स पर बच्ची के डांस का यह वीडियो जैसे ही पोस्ट किया गया वीडियो वायरल होना शुरू हो गया। वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने बच्ची के तारीफों की बाढ़ ला दी है। यूजर्स ने बच्ची को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने यह भी माना कि हुनर संसाधन का मोहताज नहीं होता है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई बच्ची ने जबरदस्त डांस किया। क्या इस बच्ची से संबंधित पूरी जानकारी मिल सकती है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बच्ची के हैंड मूवमेंट बड़े क्लीन हैं। सही ट्रेनिंग मिलने पर यह बेहतरीन डांसर बन सकती है।” तीसरे यूजर ने कहा, “वाह, बहुत बहुत सुंदर डांस।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बच्ची के डांस ने दिल जीत लिया।”
गौरतलब है कि बीते दिनों भी सरकारी स्कूल की एक छात्रा का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था में बच्ची एश्वर्या राय के गाने पर शानदार डांस करते दिख रही थी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
