देशभर में इन दिनों बादल जमकर बरस रहे हैं। मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, कर्नाटक और गुजरात के कई जिले लगातार बारिश से जूझ रहे हैं, यहां बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और भूस्खलन के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली में भी यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।

1 लगातार बारिश की वजह से राजस्थान के सवाई माधोपुर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। हालात ऐसे हैं कि रेलवे स्टेशन पर ट्रैक भी डूब गया है। इससे ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है।

2 मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिण और मध्य बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गयाजी, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, वैशाली और समस्तीपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पटना समेत कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल

गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ के हालात

3 गुजरात के पोरबंदर जिले में लगातार बारिश के बाद माधवपुर घेड इलाके में मोचा-कड़छा रोड पर अत्यधिक जलभराव के कारण बह गए दूध के टैंकर में फंसे 13 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बचाया। बीजेपी एमएलए ने बताया कि पोरबंदर में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है और शहरी क्षेत्र में काफ़ी पानी घुस आया है। ग्रामीण क्षेत्र में अभी बाढ़ है लेकिन हमें उम्मीद है कि यह 2-4 दिनों में ठीक हो जाएगा। एनडीआरएफ टीम और हमारे स्थानीय प्रशासन ने कुल 50 लोगों को बचाया है और एक भी हताहत नहीं हुआ है।

4 मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अगड़-मालवा, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर के आसपास भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट

5 उत्तर प्रदेश में 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसकी शुरुआत 22 अगस्त से हो जाएगी। शुक्रवार को वाराणसी, बलिया, देवरिया, गोंडा, बरेली, रामपुर, झांसी, महोबा, प्रयागराज और सोनभद्र समेत 38 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 24 और 25 अगस्त को लगभग पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। पढ़ें- कर्नाटक में भारी बारिश; कृष्णा नदी बेसिन में बाढ़ के हालात