बिहार के पटना में मौजूद बहुचर्चित मरीन ड्राइव अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में रहता है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बाइक पर खड़ी होकर पिस्तौल लहरा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने लगे।

बिहार के पटना का वीडियो हो रहा वायरल

रूही यदुवंशी के नाम से इंस्टाग्राम आईडी पर हाल में यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने एक्शन की बात कही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बिना हेलमेट की बाइक चला रहा है और पीछे एक लड़की खड़ी है। वह पिस्टल जैसी कोई चीज लहरा रही है। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि लड़की के हाथ में पिस्टल ही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि लड़की के हाथ में पिस्टल ही है।

पुलिस लेगी एक्शन

वहीं पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा के संज्ञान में जब यह वीडियो आया तो उन्होंने कहा कि हमने बाइक की पहचान कर ली है, वीडियो मरीन ड्राइव के नाम से प्रसिद्ध जेपी गंगा पथ का है। जल्द ही पुलिस एक्शन लेगी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मुकेश सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘”म्हारी छोरियां छोरों से कम है के” बिहार उसमें भी पटना है बाबू .!’ एक अन्य ने लिखा, ‘कृपया इन जैसे लोगों को कानून के बारे में कानूनी भाषा में समझाइए।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बेवाक और बेख़ौफ। मरीन ड्राइव क्या सरकार ने ऐसी ही रील बनाने के लिए बनाई थी।’ @KSharmaconsult1 यूजर ने लिखा, ‘सावधान अभी आप पटना में चल रहे हैं यहां आप अपनी जुबान और अपनी हरकतों पर लगाम दोनों लगाकर चलें, वर्ना पटना में आपके साथ घटना हो सकती है।’

@skattri12 यूजर ने लिखा, ‘बिहार के लिए यह सामान्य बात है, इसीलिए तो जंगल राज है।’ शिवानी वर्मा ने लिखा, ‘पटना भी इतना आगे बढ़ गया ,हमें तो पता ही नहीं चला।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार इन लोगों को हथियार कहां से मिलता है? बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं और इस बीच यह वीडियो सामने आया है, पुलिस और प्रशासन का खौफ कहां है?’