Ambedkar Nagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्ची बुलडोजर की कार्रवाई के बीच अपनी झोपड़ी की ओर दौड़ते हुए दिख रही है। बच्ची दौड़कर झोपड़ी की ओर जाती है और अपना किताब लिए जल्दी से दौड़ती हुई बाहर आ जाती है।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया वीडियो
पढ़ाई और अपने किताबों के प्रति बच्ची के समर्पन के वायरल वीडियो ने इंटरनेट की जनता को झकझोरकर रख दिया है। वीडियो जिसे कई यूजर्स ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है में दिख रहा है कि बुलडोजर संभवतः सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए झुग्गियों को गिरा रहा है।
यह भी पढ़ें – पहली क्लास की बच्ची स्कूल बैग में लेकर चली गई ऐसी चीज, देखकर दंग रह गई टीचर, इधर-उधर भागने लगे बच्चे, Viral Video
वीडियो में दिखाया गया है इसी बीच एक छह साल की बच्ची गिराए जा रहे झुग्गियों में से एक के अंदर दौड़ते हुए घुसती है और फिर दौड़ते हुए बाहर आती है। बाहर आते वक्त उसके हाथ में कुछ किताब दिखाई देते हैं, जिन्हें वो कलेजे से चिपकाए दिख रही है। बैकग्राउंड में लोगों को चिल्लाते हुए भी सुना जा सकता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने निश्चित तौर पर भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। वहीं, कुछ लोगों ने सरकार पर भी भड़ास निकाला है। एक यूजर ने लिखा, “बच्ची के जिंदगी में खुशहाली आए यही ईश्वर से प्रार्थना है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “उसको वो मदद मिल चुकी होगी। अब उसकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी।”
यह भी पढ़ें – अब हाथों से गूंथने का टेंशन खत्म, इस हैक से बिना मेहनत दो मिनट में तैयार हो जाएगा मुलायम आटा, फूली-फूली बनेंगी रोटियां
तीसरे यूजर ने लिखा, “किताबों क्यों हटाने देंगे? ये किताबें ही तो सत्ता से सवाल पूछने की शक्ति देती हैं” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “तानाशाह सरकार और संवेदनहीन अधिकारी के मुँह पर तमाचा।”