केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने सोमवार यानी 22 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह आज तक पीएम मैटेरियल नहीं बन पाए तो पीएम मटेरियल कहां से होंगे? गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए इस बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने पलटवार किया है।
गिरिराज सिंह ने दिया ऐसा बयान
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि 2017 में बीजेपी के पास दो ही रास्ते थे कि या तो नीतीश कुमार के साथ सरकार बना ले या फिर नए चुनाव में धकेल देते। बीजेपी राजद के साथ नीतिगत कारणों से नहीं जा सकती, नीतीश के लिए कोई अंतर नहीं पड़ता। जब हम गुरु बांध लिया तो कहीं भी जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनने के लिए उनके कई मंत्री पूजा नहीं कर रहे हैं, ये पूजा तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए हो रही है।
नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह बलि का बकरा बनेंगे, ना इधर के रहे ना और ना उधर के रहेंगे। नीतीश कुमार को बीजेपी ने ही पहली बार मुख्यमंत्री बनाया, उस समय बीजेपी के पास 63 है मिले थे जबकि जदयू के पास केवल 36 एमएलए थे। गिरिराज सिंह ने दावा किया कि नीतीश कुमार आखरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। नीतीश कुमार के केंद्रीय राजनीति में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह CM मैटेरियल तो बन नहीं पाए, वह पीएम क्या बन पाएंगे।
मनोज कुमार झा ने यूं किया पलटवार
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने गिरिराज सिंह के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी जुबान में जहर है, वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इसी भाषा के इस्तेमाल के लिए अपनी सरकार में रखा है। इन्हें कोई भी विभाग दिया जाए, लेकिन यह केवल समाज में जहर फैलाने का काम करेंगे। जहर के कारोबारी अमृत काल के महत्व को नहीं समझ सकते।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
विमल कुमार नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि जब वह मुख्यमंत्री मटेरियल नहीं थे तो उनके साथ सरकार क्यों बना रखी थी? हेमंत सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – बिहार में चुनाव जीतने के लिए हमेशा ही आप लोगों ने नीतीश कुमार को अपना चेहरा बनाया, अब कह रहे हो कि वह मुख्यमंत्री बनने लायक थे ही नहीं। भावेश चौधरी नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘बीजेपी वाले आज तक अपने आका को नहीं समझा पाए थे कि नीतीश कुमार सीएम मटेरियल नहीं हैं, फिर गठबंधन क्यों कर रखा था?’
