उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में यति नरसिंहानंद सरस्वती सीएम योगी आदित्यनाथ पर काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। यति नरसिंहानंद का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।
क्या है पूरा मामला
हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी तोमर पर गाजियाबाद पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके विरोध में बड़ी संख्या में लोग डीएम दफ्तर के बाहर धरना देने पहुंच गए। प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई और धक्कामुक्की में यति नरसिंहानंद गिर पड़े। बाद में पुलिस उन्हें वहां से लेकर चली गई।
यूपी सीएम पर बरसे यति नरसिंहानंद सरस्वती
इसके बाद नरसिंहानंद सरस्वती वीडियो जारी कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि योगी जी कहना चाहता हूं कि आपकी पुलिस ने मेरी बहुत बेईज्जती की है। अगर दम है तो अलीगढ़ में बुलडोजर चलवा कर दिखाओ। मेरे साथ जो करना है कर लो, मारना है तो मार लो लेकिन पुलिस ने जो आज मेरी बेईज्जती की है, उसे मैं जिंदगी भर भूल नहीं पाऊंगा।
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर नकली धाराएं लग सकती हैं, जेल में डाला जा सकता हूं, डाल दो। मैं भी परशुराम का बेटा हूं, इसे भूलूंगा नहीं। मेरी ये गलती है कि मैं अपने बच्चों के लिए लड़ रहा हूं और तुम राजा बनकर बैठ गये हो, हमारे खून पसीने और हमारे बच्चों की मेहनत पर। लगा दो जितने मुकदमे लगाने है। मुझे या तो जेल में डाल दो या फिर मार दो. उन्होंने कहा कि ये नकली बुलडोजर की असलियत जल्दी ही पूरी दुनिया देखेगी।
बता दें कि इससे पहले नरसिंहानंद सरस्वती ने अपनी सुरक्षा वापस करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि उनके शिष्य अनिल यादव को दी गई सुरक्षा वापस ले ली गई है। जितनी सुरक्षा की मुझे जरूरत है उतनी ही सुरक्षा की जरूरत अनिल यादव को भी है इसलिए मैं अपनी सुरक्षा भी वापस कर रहा हूं। इस दौरान यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि वह बुद्धवार को लखनऊ जायेंगे और सीएम आवास के सामने तब तक धरना देंगे जबकि सीएम उनमे मिल नहीं लेते।