यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रही हैं। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए और एनआरसी को लेकर कहा कि यह असंवैधानिक है, इसे भी किसान बिल की तरह वापस लेना चाहिए। इसी मुद्दे पर आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया कांग्रेस और ओवैसी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के चारों टायर की ट्यूब फटी हुई है और स्टेपनी फिर डटी हुई है। भाटिया ने कहा – हमें आप भूलना नहीं चाहिए कि कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने CAA और NRC को लेकर क्या कहा था। जिसके बाद पूरे दिल्ली में दंगे हुए थे। उन्होंने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि जब वहां पर हिंदुओं के साथ अत्याचार हुआ तो यही कांग्रेस पार्टी यू टर्न मार कर कहने लगी थी कि CAA बहुत अच्छा है।
इस डिबेट में मौजूद एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान से गौरव भाटिया ने पूछा कि कितने मुसलमानों की नागरिकता छीनी गई है। गौरव भाटिया ने यूपी इलेक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि ओवैसी और कांग्रेस पार्टी में टक्कर है कि कौन सी पार्टी 2 लाख से ज्यादा वोट पाएगी। एंकर ने वारिस पठान से पूछा – आपको बीजेपी की बी – टीम कहा जा रहा है?
इस पर वारिस पठान ने कहा – हमने पिछले 5 सालों में जमीनी स्तर पर यूपी में काम किया है, उसके आधार पर कह सकते हैं कि हम जितनी सीटों पर लड़ेंगे वहां जरूर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां हमको कोई भी टीम बताएं उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पूरी दुनिया ने देखा है कि जहां हमने चुनाव नहीं लड़ा है वहां भी बीजेपी जीती है। कांग्रेस ने बीजेपी को हराने की ताकत नहीं है इसलिए इस तरह के इल्जाम हम पर लगाए जा रहे हैं।
वारिस पठान ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा – मुझे इस तस्वीर से लग रहा है कि मोदी जी योगी से कह रहे हैं कि बाबा अपना टाइम खत्म हो गया है। पब्लिक समझ गई है, अब अपना झूठ नहीं चलेगा। बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं हुए हैं, अपन ने यूपी की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है बाबा.. अब चल मेरे भाई।