Viral Food Videos of 2024: सोशल मीडिया के दौर में लोग वायरल होने के लिए अजीबोगरीब हथकंडे अपनाते हैं। कोई अटपटा ड्रेस सिलकर पहनता दिखता है तो कई उल्टी-सीधी हरकतों का वीडियो पोस्ट करता है। चाहत यही कि बस वायरल हो जाएं। फूड वेंडर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने की दौड़ में शामिल हो गए हैं।
वे भी अजीबोगरीब रेसिपी तैयार करके उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं। साल 2024 फूड वेंडर के ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसे देखकर फूड लवर्स का दिल टूट गया। वे एकदम आग बबूला हो गए और कमेंट सेक्शन में अपनी भड़ास निकाली।
पान मसाला ऑमलेट
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया पान मसाला ऑमलेट के वीडियो ने लोगों को चौंका दिया था। अंडों में पान मसाला मिलाकर तैयार किया गया ये ऑमलेट देख लोगों को उल्टी आ गई थी। उन्होंने कमेंट सेक्शन में वेंडर और फूड व्लॉगर को जमकर खरीखोटी सुनाई थीं।
अतरंगी गुलाब जामुन डोसा
साउथ इंडियन क्युजीन का बेस्ट पार्ट डोसा जिसे आलू और अन्य भारतीय नमक-मसालों के साथ तैयार किया जाता है को चंडीगढ़ के एक फूड वेंडर ने नए रूप से परोसा था। उसने डोसा का गुलाब जामुन के साथ फ्यूजन करके एक रेसिपी तैयार की थी, जिसे देख लोग चौंक गए थे।
गुलाब जामुन बर्गर
सोशल मीडिया यूजर्स उस वक्त हैरान रह गए थे जब उन्होंने गुलाब जामुन बर्गर की रेसिपी का वीडियो देखा था। आमतौर से नमकीन व्यंजन के स्वीट प्रेपरेशन को देखकर वो सिर पीटने को मजबूर हो गए थे।
पार्ले-जी ऑमलेट
एक फूड वेंडर पार्ले-जी बिस्किट डालकर ऑमलेट तैयार करता दिखा था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसे देख लोगों ने माथा पीट लिया था।
स्ट्राबेरी आइसक्रीम बिरयानी
आइसक्रीम और बिरयानी अपने आप में दो अगल-अगल शानदार खाने की चीज है। एक ग्लोबली पसंद की जाने वाली मिठाई है को दूसरी अपने रिच फ्लेवर के किलए पसंद की जाने वाली चावल से बनी एक स्वादिष्ट व्यंजन है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि दोनों को एक साथ ब्लेंड करते एक तीसरी रेसिपी तैयार की जा सकता है।
हमें भी इतना ही अजीब लगा था जितना आपको लगा रहा है पर हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ‘आइसक्रीम बिरयानी’ दिखाई दे रही है। इस अजीब फूड एक्सपेरिमेंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इसे देख फूड लवर्स चिढ़ गए हैं।
दिल्ली के वायरल फ्रूट मोमो
हिमालयन क्यूजीन मोमो बीते कुछ सालों में देश के अमूमन हर राज्य में काफी फेमस हो गया है। सामान्य तौर पर हर चौंक-चौराहों पर मोमो का स्टॉल तो दिख ही जाता है। खासकर युवा पीढ़ी बड़े ही चाव से मोमो खाती है। दिल्ली में तो मोमो मानो गो-टू सनैक्स हो गया है। यही कारण है कि मोमो के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट भी किए जाते हैं।
इसी क्रम में मोमो के साथ एक्सपेरीमेंट का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो दिल्ली का है, जिसमें एक मोमो वेंडर फ्रूट मोमो तैयार करता दिख रहा है। उसका दावा है कि उसने यह डिश फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए तैयार किया गया है और इसकी कीमत 170 रुपये होगी।
कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट
साल 2024 में वायरल हुए एक वीडियो में एक फूड वेंडर ‘कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट’ तैयार करता दिख रहा था। ‘कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट’ की ये रेसिपी देख आपको जितनी हैरानी होगी उतना ही अजीब भी लगेगा। वहीं, अगर आप ऑमलेट लवर हो तो आपको झटका लगना तो तय है।
चंडिगढ़ का डीजल पराठा
इस साल सोशल मीडिया पर ‘डीजल पराठा’ इतनी तेजी के साथ वायरल हुआ कि उसकी आग हमारे आपके मोबाइल के स्क्रीन तक खबर के रूप में पहुंच गई। खबर ये फैली कि चंडीगढ़ में एक ढाबे पर डीजल से बना हुआ पराठा खिलाया जाता है। खबर तो हैरान करने वाली थी ही ऊपर से इसका वीडियो भी लोगों के सामने था जो सोशल मीडिया पर तैर रहा था।
बहरहाल अब साल 2024 खथ्म होने को है। नए साल में हम उम्मीद करेंगे कि कम से कम खाने से जुड़े ऐसे वीडियो सामने आए जिसे देखकर खाना खाने में रुचि बढ़े और मुंह से तारीफ निकले।