पठान (Pathaan) फिल्म रिलीज होने के बाद भी इससे जुड़े बयान और विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन ही 57 करोड़ का बिजनेस करके सभी को चौंका दिया है तो वहीं दूसरी तरफ विरोधी अभी इस फिल्म को फ्लॉप कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू (Former Supreme Court Judge Markandey Katju) लगातार इस फिल्म पर अपनी टिप्पणी कर रहे हैं।

पठान पर क्या बोले मार्कंडेय काटजू?

सोशल मीडिया पर मार्कंडेय काटजू (Markandey Katju) विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियायों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। पठान फिल्म को लेकर उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पठान को देखने जाती भीड़ को देखकर मुझे लगता है यह देश पागलखाना हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग मार्कंडेय काटजू के इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इमरान बालियान नाम के यूजर ने लिखा कि बिलकुल माननीय ऐसा ही है, मुद्दे छुपा दिए गए हैं इस फिल्म के द्वारा। खूशबू खान नाम की यूजर ने लिखा कि इसी तरह भीड़ बढ़ती रही तो सिर्फ हम और आप नार्मल बचेंगे, बाकी पूरी दुनिया पागलपन का शिकार हो जाएगी। सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि पहले बॉयकॉट की धमकी वाले पागल और अब थोक में फिल्म देखने जाने वाले पागल। दोनों ही अतिवाद के शिकार हो गए हैं।

एक यूजर ने लिखा कि आपकी समझ आज के जनमानस के बारे में उतनी नहीं है जितनी आप समझते हैं। जुनैद नाम के यूजर ने लिखा कि लोगों ने इतना ध्यान अपने कैरियर पर नहीं दिया, जितना किसी ने सपोर्ट किसी ने बॉयकॉट पर दिया है। विनोद परमार नाम के यूजर ने लिखा कि आप जैसा कोई नहीं सोचता, वाकई में देश पागलखाना बना दिया है। सही दिशा से लोग भटक रहे हैं। अमर नाम के यूजर ने लिखा कि विरोध करने वाली भीड़ को देखकर आपको लगता होगा कि यह देश विश्वगुरू हो गया है?

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म ‘पठान’ के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। फिल्म पठान ने पहले दिन हिंदी में 55 करोड़ का बिजनेस किया है, यह पहली बार है जब किसी हिंदी फिल्म ने इतना बड़ा कलेक्शन किया है। इससे पहले रिकॉर्ड ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ के नाम था।