प्रयागराज जोन के पूर्व एडीजी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash IPS) रिटायर हो गए हैं। रिटायर होने के महज दो दिन बाद ही वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात करने पहुंच गए। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इस मुलाकात के बाद तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। बता दें प्रेम प्रकाश की छवि की एक ईमानदार और धाकड़ पुलिस अधिकारी के रूप में रही है।

सीएम योगी से मिले पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश

प्रेम प्रकाश भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से रिटायर हो गए हैं। इसके दो दिन बाद ही प्रेम प्रकाश ने सीएम योगी (Prem Prakash IPS met CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की थी। जिसकी तस्वीरें शेयर कर लोग उनके भाजपा में शामिल होने का अनुमान लगाने लगे। हालांकि प्रेम प्रकाश भाजपा (BJP) में शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@parvezahmadj ने सीएम योगी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कर लिखा कि ये प्रेम प्रकाश जी हैं! मायावती जी के अतिप्रिय IPS थे, लखनऊ, कानपुर के एसएसपी रहे। एक पूर्व राष्ट्रपति जी के इतने करीब हुये कि रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले तक प्रयागराज ज़ोन के ADG रहे। नये साल पर मुख्यमंत्री जी से आशीर्वाद लिया। 24 में मेरठ जोन के किसी अखाड़े में दिख सकते हैं। @sanjayjourno यूजर ने लिखा कि सोमवार को प्रेम प्रकाश ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। चर्चा है कि प्रेम प्रकाश जल्द ही भाजपा का दामन थामकर राजनीति में आ सकते हैं।

@MamtaTripathi80 यूजर ने लिखा कि खादी पहने कार्यकर्ताओं के लिए वैकेंसी कम हो रही है। राजनीति के अमृत कॉल में सियासी दलों की पहली पसंद अधिकारी वर्ग बनता जा रहा है। रिटायर होकर या VRS लेकर खादीमय होने को बेकरार। प्रेम प्रकाश जी भी २ दिन पहले रिटायर हुए हैं, सरकारों के चहेते रहें हैं। ख़ाकी के बाद खादी की तैयारी है। @meevkt यूजर ने लिखा कि भाजपा में रिटायर्ड आईपीएस अफसरों का जलवा है। आज प्रेम प्रकाश ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें फूल भेंट किए। कुछ दिन पहले ही तो रिटायर हुए हैं। नए समीकरण बन रहे हैं। देख रही हैं न बहन जी।

बता दें कि प्रेम प्रकाश (Prem Prakash IPS, Delhi) दिल्ली के रहने वाले हैं। उनकी छवि सिर्फ अपराधियों के लिए डर का पर्याय नहीं बल्कि लापरवाह और सुस्त पुलिसकर्मी भी प्रेम प्रकाश से घबराते थे। आईपीएस प्रेम प्रकाश लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद, एनसीआर समेत कई जिलों में कप्तान रह चुके हैं। पंजाब की जेल से बांदा तक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रेम प्रकाश को ही दी गई थी। नए साल से पहले ही वह रिटायर हुए और दो दिन बाद वह सीएम योगी से मुलाकात करने पहुंचे थे।