Former IAS officer first job offer letter Viral: 1300 रूपये महीने की सैलरी मगर वो शाही अंदाज… राजस्थान 1989 बैच के एक पूर्व IAS अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली जॉब का ऑफर लेटर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली जॉब की सैलरी उस समय सिर्फ 1,300 थी। हालांकि लगता उस समय 1300 रूपये भी बहुत लगते थे। कोई कमी नहीं थी। यह ऑफर लेटर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूर्व आईएएस अधिकारी ने अपनी पहली नौकरी ऑफर लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जहां उन्हें चार दशक पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 1,300 रुपये महीने की सैलरी दी थी। अधिकारी के लिए उस समय यह वेतन “राजसी ” था। भारत सरकार के पूर्व सचिव रोहित कुमार सिंह ने एक्स के पोस्ट में लिखा कि उन्होंने टीसीएस के मुंबई ऑफिस में एक ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने आगे लिखा, “लगभग 40 साल पहले मुझे आईआईटी बीएचयू में कैंपस रिक्रूटमेंट के जरिए टीसीएस मुंबई में पहली नौकरी मिली थी।” उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि उनका शुरुआती वेतन 1,300 रुपये था। हालांकि नरीमन पॉइंट पर एयर इंडिया बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से दृश्य “शाही” था।
देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया है। कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने पूछा, “आईएएस में प्रोबेशनर के रूप में आपका शुरुआती वेतन कितना था?” सिंह ने उत्तर दिया, “2200।” एक अन्य यूजर ने पूछा, “सर, अगर अब आप इस समय होते तो आपका क्या अनुमान होता ? अगर मौका मिले तो क्या आप दोबारा इस जॉब शामिल होने चाहेंगे? बस ऐसे ही पूछ रहा हूं।” इस पर सिंह ने जवाब दिया, “सच में नहीं। आईएएस कई क्षेत्रों में अद्भुत अवसर देता है। जब आप सामाजिक काम कर रहे होते हैं तो यह बेहद संतुष्टिदायक होता है।”
बता दें कि सिंह फिलहाल राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के सदस्य हैं। आयोग की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
टीसीएस में शामिल होने के बाद वे न्यूयॉर्क के क्लार्कसन विश्वविद्यालय में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका चले गए। बाद में उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईएएस में शामिल हो गए।