Rajnigandha Shikanji Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में वायरल होने के लिए लोग अजीबोगरीब हथकंडे अपनाते हैं। कोई अटपटा ड्रेस सिलकर पहनता दिखता है तो कई उल्टी-सीधी हरकतों का वीडियो पोस्ट करता है। चाहत यही कि बस वायरल हो जाएं। भले ही लोग हमें ट्रोल करें। फूड वेंडर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने की दौड़ में शामिल हो गए हैं।
वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स रह गए हैरान
फूड वेंडर अजीबोगरीब रेसिपी तैयार करके उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं। अच्छी खासी खाने-पीने की चीज की ‘सत्यानाश’ का वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स हैरान रह जाते हैं। इनदिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फूड वेंडर ‘रजनीगंधा शिकंजी’ बनाता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें – स्टिंग डाली, अंडे डाले और बना दिया ‘कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट’, अजीबोगरीब रेसिपी का VIDEO देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर delhifoodloverr05 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शिकंजी वेंडर नॉर्मल प्रोसेस से ही शिकंजी तैयार करता है और फिर आखिर में उसमें रजनीगंधा (पान मसाला) घोल देता है। फिर वो उसमें स्ट्रॉ लगाकर कस्टमर को सर्व कर देता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने फनी कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। यूजर्स निश्चित रूप से इस अजीबोगरीब शिकंजी की रेसिपी से हैरान दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – डीजल पराठा से फ्रूट मोमो तक… 2024 में इन फूड एक्सपेरिमेंट को देख चौंक गए थे यूजर्स, चौथा वाला तो एकदम अजीब है
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके कहा, “भाई ये शिकंजी आखिर पीता कौन होगा।” दूसरे यूजर ने कहा, “भाई ये क्या चीज बना दी, आखिर क्या मजबूरी थी?” तीसरे यूजर ने लिखा, “रजनीगंधा शिकंजी, एक बार पिएं और इस दुनिया में ना जिएं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “नींबू पानी को भी नहीं छोड़ा तुम लोगों ने।”
गौरतलब है कि बीते दिनों मोमो के साथ एक्सपेरीमेंट का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो दिल्ली का था, जिसमें एक मोमो वेंडर फ्रूट मोमो तैयार करता दिख रहा है। उसका दावा था कि उसने यह डिश फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए तैयार किया है और इसकी कीमत 170 रुपये होगी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…