Father Daughter Dance at Sangeet Viral Video: शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ परफॉर्मेंस ऐसी होती हैं जो सीधे दिल में उतर जाती हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें पापा का स्वैग और बिटिया का स्टाइल देखकर लोग दंग रह गए हैं। संगीत सेरेमनी में बाप-बेटी की इस धमाकेदार परफॉर्मेंस ने मानो स्टेज पर ही ‘आग’ लगा दी।
दंगल मूवी के गाने पर किया डांस
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर dance_with_mahek नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि एक सजी-धजी संगीत की रात में पिता और बेटी साथ में डांस कर रहे होते हैं। दोनों दंगल मूवी के गाने ‘ऐसी धाकड़ है’ पर डांस करते नजर आते हैं। उनकी केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि एक पल के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। स्टेप्स, एक्सप्रेशन और टाइमिंग—सब कुछ परफेक्ट नजर आता है।
डांस के दौरान पिता का स्वैग और बेटी का स्टाइल ऐसा तालमेल बनाता है कि दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं। कभी मस्ती, कभी इमोशन और कभी फुल ऑन एनर्जी के साथ यह परफॉर्मेंस आगे बढ़ती है। वीडियो के बैकग्राउंड में बजता म्यूजिक और दोनों की बॉडी लैंग्वेज इसे और भी खास बना देती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, देखते ही देखते वायरल हो गया। यूजर्स जमकर इस बाप-बेटी की तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कोई लिख रहा है, “दामाद जी जरा बचके रहना!”, तो कोई कह रहा है, “ऐसे पापा हों तो बेटियों को कभी कोई फिक्र करने की जरूरत नहीं है।” कई लोगों ने इसे अब तक की सबसे क्यूट और एंटरटेनिंग संगीत परफॉर्मेंस बताया है।
यह वीडियो सिर्फ एक डांस परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि पिता और बेटी के बीच के मजबूत रिश्ते और प्यार को भी दर्शाता है। आज के दौर में जब रिश्तों में दूरी की बातें ज्यादा सुनने को मिलती हैं, ऐसे पल यह याद दिलाते हैं कि परिवार के साथ बिताए गए खुशहाल लम्हे ही असली दौलत होते हैं।
कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो न सिर्फ लोगों को एंटरटेन कर रहा है, बल्कि पिता-बेटी के खूबसूरत बॉन्ड को भी सेलिब्रेट कर रहा है। अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है, तो यकीन मानिए—देखते ही आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
