हाल ही बिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor in Bihar) पीने से करीब 84 लोगों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर बिहार में जमकर बवाल मचा, खूब हंगामा हुआ। बिहार के साथ ही गुजरात (Gujarat) में शराबबंदी लागू है। गुजरात में भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। मोदी सरकार में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister Faggan Singh Kulaste) ने कहा है कि गुजरात में शराब पीने वालों की संख्या सबसे अधिक है।

गुजरात में शराब को लेकर क्या बोले फग्गन सिंह कुलस्ते?

फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि मुझे एक व्यक्ति ने बताया कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है लेकिन सबसे ज्यादा दारू पीने वाले लोग वहां हैं। वहां कौन रहता है? उद्योग, धंधे, मेहनत, मजदूरी करने वाले लोग हैं, बेचारे क्या करें? कहां से आता है और कहां से जाता है ये बाद का विषय है। सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

@Jay23Sharma यूजर ने लिखा कि मंत्री खुद अपनी सरकार की नाकामी बता रहे हैं लेकिन क्या मजाल कि कोई पत्रकार या एंकर इनसे और बीजेपी से सवाल कर ले। नीतीश कुमार से खूब सवाल करो लेकिन थोड़ा गुजरात मॉडल भी देख लो। @Suresh_Sarswat_ यूजर ने लिखा कि शराबबंदी होने के बावजूद गुजरात में भारी मात्रा में शराब मिलती है, कभी-कभी दिखावे की कार्रवाई कर देते हैं, कहां से आता है, कैसे आता है ये सब गुजरात सरकार जानती है या तो पुलिस जानती है और इसे क्यों नहीं रोक पा रहे, इस पर सवाल उठाना चाहिए।

@kundanthakur90 यूजर ने लिखा कि ऐसा साहस हर कोई नहीं दिखा पाता। लोग अच्छे बनने के लिए शराबबंदी की घोषणा तो कर देते हैं पर उसे पूरा करने में विफल होते हैं और मरता कौन है? ₹20 में एक पैकेट दारू कोई गरीब ही पिएगा और जेल भी वही गरीब ही जाएगा। @ConnectwithJaya यूजर ने लिखा कि यह गुजरात में शराबबंदी की सच्चाई है जिसे हर कोई जानकर भी चुप रहते हैं। @Ashokkshekhawat यूजर ने लिखा इस का मतलब यह हुआ कि जो लोग गुजरात में जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं, वे लोग सरकार की लापरवाही के कारण मर रहे हैं। अब तक जहरीली शराब पीकर हुई मोतों की जिम्मेदार गुजरात की बीजेपी सरकार है।

बता दें कि भोपाल में नेहरू युवा केंद्र में आयोजित 14वें जनजाति युवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister of State for Steel and Rural Development Faggan Singh Kulaste) ने गुजरात में शराबबंदी को लेकर बयान दिया है, जिसपर विरोधी तंज कस रहे हैं। लॉकडाउन के बाद देश में शराब की दुकानों के खोलने के फैसले पर फग्गन सिंह ने कहा था कि शराब लोगों के लिए टॉनिक होती है।