पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादित टिप्पणी करने के चलते भाजपा से निकाले गए दिल्ली इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के पूर्व प्रमुख नवीन जिंदल द्वारा दावा किया गया कि उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा है।
नवीन जिंदल ने पुलिस कमिश्नर को लिखा खत : नवीन जिंदल ने पुलिस कमिश्नर को लिखे खत में बताया कि उन्होंने 4 जून को अपने ऑफिस में लिखित शिकायत देकर बताया था कि सोशल मीडिया पर अलग-अलग देशों से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मांगते हुए कहा कि मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
पूर्व IAS ने यूं कसा तंज : सूर्य प्रताप सिंह ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से नवीन जिंदल का वीडियो शेयर करते हुए कमेंट किया कि अभी तक जहर उगलते थे, फ्रिंज महोदय को अब भारत में डर लग रहा है। इन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाए, कल के नेता जो ठहरे। पूर्व IAS द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कुछ लोग चुटकी लेते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि ऐसे मामले में उनके परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : मोहम्मद उमर नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि हिंदुस्तान में डर लग रहा है तो पाकिस्तान चले जाएं। तालिब नाम के एक यूजर लिखते हैं – जिसे भारत में डर लग रहा है, वह विदेश जा सकते हैं। साजिम खान नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि सीधे नेपाल चले जाओ। अशोक त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अगर नवीन जिंदल के परिवार को कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? ऐसे में इन को सुरक्षा मिलना बेहद जरूरी है।’
अनुभव नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अरे वाह नेताजी। देश में आग लगाकर बड़े खुश हो रहे थे, जब अपनी बारी आई तो वीडियो बनाकर मदद मांगने पर उतर आए। विवेक यादव नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ इस मरे हुए जमीर वाले इंसान को कौन मारना चाहेगा, भला एक-दो को छोड़कर हिंसक जानवर भी मरे हुए का शिकार नहीं करते फिर भी अगर डर लगता है तो उठाओ झोला और निकल लो पहाड़ों की ओर। फकीर के ही तो चेले हो ना, फिर देश किस बात की।