दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुए। सीबीआई ऑफिस पहुँचने से पहले अरविंद केजरीवाल महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें नमन किया। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे। हालांकि पूछताछ से पहले महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जाने पर कई लोग अरविंद केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं।

पूर्व आप नेता ने सीएम केजरीवाल पर कसा तंज

सीबीआई शराब नीति मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। वहीं सीबीआई दफ्तर के पास में ही आप के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए। महात्मा गांधी को नमन करने के लिए दिल्ली सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि “आज CBI दफ़्तर जाने से पहले राजघाट पहुँचकर बापू का आशीर्वाद लिया। हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ हम सत्य के रास्ते पर हैं। अंत में जीत सत्य की ही होगी।” पूर्व आप नेता और पत्रकार आशुतोष ने ट्वीट कर लिखा है कि जब गांधी जी को पार्टी की दीवार से हटा दिया तो फिर राजघाट जाने का पाखंड क्यों? सोशल मीडिया पर अन्य लोग भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आ रहे ऐसे रिएक्शन

@cretiredroy यूजर ने लिखा कि क्या यह जरुरी है कि सभी पार्टी अपने दीवार में गांधी जी का तस्वीर लगाए? @iGyanendraGiri यूजर ने लिखा कि “शराब के नशे की तरह राजनीतिक सत्ता का भी नशा होता है। केजरीवाल भी ऐसी सत्ता के नशे में हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपने गांधी जी को नमन तो कर लिया लेकिन खबरों के अनुसार आपने तो दीवार से गांधी जी की तस्वीर भी निकलवा दी है।

@Bipin_Bi_Singh यूजर ने लिखा – आखिर इतना ड्रामा किस बात का जब आप लोगों ने अपने सरकारी दफ्तरों से महात्मा गांधी जी को निकाल दिया, अब राजघाट जाने से आपके द्वारा किया गया भ्रष्टाचार क्या छिप जाएगा? कहानी वही है मगर किरदार बार-बार बदल रहे हैं। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भी तो यही आए थे। एक यूजर ने लिखा कि बेहतर होता बापू की समाधि के साथ ही आप अपने गुरु अन्ना हजारे जी से भी आशीर्वाद लेते! लेकिन अफ़सोस उनका सामना करना आपके बस का नहीं।

बता दें कि एक तरह जहां सीएम केजरीवाल से सीबीआई ने पूछताछ की तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा में भी केजरीवाल से सवाल पूछे हैं, भाजपा ने पूछा कि अगर शराब नीति अच्छी थी तो फिर वापस क्यों ली? नही बोलेंगे कि विजय नायर से उनके क्या संबंध है? समीर महेंद्रू से क्या संबंध है? दिनेश अरोड़ा से क्या संबंध है एक आरोपी किस हैसियत से कैलाश गहलोत के घर रहता था?